Get App

Fried rice syndrome: बासी पास्ता खाने के बाद गई 20 साल के लड़के की जान, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुआ ये डरावना खुलासा

एक 20 साल के व्यक्ति की पांच दिन का बासी पास्ता खाने की वजह से मृत्यु हो गई। रिपोर्ट्स के मुताबिक एजे नाम के 20 साल का व्यक्ति जो कि ब्रुसेल्स, बेल्जियम में रहता था और उसने पांच दिन पहले पास्ता तैयार किया था और उसे अपनी रसोई में रूम टंप्रेचर पर छोड़ दिया था। पांच दिन के बाद जब एजे को खेलने के लिए बाहर जाना था तो उसने दोबारा से पास्ता को गर्म किया और उसे खा लिया। 30 मिनट बाद उसे सिरदर्द, मतली और पेट दर्द की शिकायत होने लगी। फिर उसे उल्टियां शुरू हो गईं और उसकी हालत और भी ज्यादा खराब हो गई

Curated By: Abhishek Nandanअपडेटेड Sep 15, 2023 पर 8:43 PM
Fried rice syndrome: बासी पास्ता खाने के बाद गई 20 साल के लड़के की जान, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुआ ये डरावना खुलासा
इन दिनों रेडिट और टिकटॉक पर साल 2008 का एक बेहद ही पुराना वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में बताया गया है कि एक 20 साल के व्यक्ति की पांच दिन का बासी पास्ता खाने की वजह से मृत्यु हो गई

इन दिनों रेडिट और टिकटॉक पर साल 2008 का एक बेहद ही पुराना वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में बताया गया है कि एक 20 साल के व्यक्ति की पांच दिन का बासी पास्ता खाने की वजह से मृत्यु हो गई। रिपोर्ट्स के मुताबिक एजे नाम के 20 साल का व्यक्ति जो कि ब्रुसेल्स, बेल्जियम में रहता था और उसने पांच दिन पहले पास्ता तैयार किया था और उसे अपनी रसोई में रूम टंप्रेचर पर छोड़ दिया था।

बासी पास्ता खाने से गई जान

पांच दिन के बाद जब एजे को खेलने के लिए बाहर जाना था तो उसने दोबारा से पास्ता को गर्म किया और उसे खा लिया। 30 मिनट बाद उसे सिरदर्द, मतली और पेट दर्द की शिकायत होने लगी। फिर उसे उल्टियां शुरू हो गईं और उसकी हालत और भी ज्यादा खराब हो गई। हालांकि आधी रात के बाद उसने पानी पिया और अपने बिस्तर पर सोने के लिए चला गया। अगली सुबह जब वह स्कूल जाने के लिए नहीं उठा तो उसके माता पिता उसे देखने के लिए आए। हालांकि उन्होंने देखा कि एजे की मृत्यु हो गई थी।

पोस्टमार्टम में सामने आई ये बात

सब समाचार

+ और भी पढ़ें