इन दिनों रेडिट और टिकटॉक पर साल 2008 का एक बेहद ही पुराना वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में बताया गया है कि एक 20 साल के व्यक्ति की पांच दिन का बासी पास्ता खाने की वजह से मृत्यु हो गई। रिपोर्ट्स के मुताबिक एजे नाम के 20 साल का व्यक्ति जो कि ब्रुसेल्स, बेल्जियम में रहता था और उसने पांच दिन पहले पास्ता तैयार किया था और उसे अपनी रसोई में रूम टंप्रेचर पर छोड़ दिया था।
