G20 Summit 2023 India: देश की राजधानी दिल्ली G-20 शिखर सम्मेलन की मेजबानी के लिए पूरी तरह तैयार है। आज यानी 7 सितंबर से मेहमानों का दिल्ली आने का सिलसिला शुरू हो जाएगा। इसको लेकर दिल्ली पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों ने कड़े सुरक्षा इंतजाम किए हैं। राजधानी में चप्पे-चप्पे पर सुरक्षाबलों को तैनात किया गया है। G-20 शिखर सम्मेलन 9 और 10 सितंबर को नई दिल्ली के प्रगति मैदान में बने विशाल 'भारत मंडपम (Bharat Mandapam)' में आयोजित होने वाला है। अधिकारियों ने शिखर सम्मेलन में भाग लेने वाले राजनीतिक, सांस्कृतिक और व्यावसायिक क्षेत्रों के प्रतिनिधियों को एक अनूठा अनुभव प्रदान करने के लिए कई व्यवस्थाएं की हैं।