Gaurav Munjal message to Elon Musk : अनएकेडमी ग्रुप (Unacademy Group) के फाउंडर गौरव मुंजाल ने ट्विटर के नए चीफ एलॉन मस्क को एक बड़ी सलाह दी है। मुंजाल ने मस्क को सलाह दी है कि वह टिकटॉक (TikTok) को टक्कर देने के लिए शॉर्ट फॉर्म वीडियो होस्टिंग सीरीज वाइन (Vine) को एक अलग ऐप के रूप में वापस लेकर आएं। इससे माइक्रोब्लॉगिंग साइट यानी Twitter 10 गुनी बढ़ सकती है। Vine की ओनरशिप ट्विटर के पास ही है।