Get App

Gaurav Munjal ने Elon Musk को दी बड़ी सलाह, ऐसे 10 गुनी बढ़ जाएगी Twitter

मुंजाल ने मस्क को सलाह दी है कि वह टिकटॉक (TikTok) को टक्कर देने के लिए शॉर्ट फॉर्म वीडियो होस्टिंग सीरीज वाइन (Vine) को एक अलग ऐप के रूप में वापस लेकर आएं

Curated By: Mohit Parasharअपडेटेड Oct 31, 2022 पर 2:24 PM
Gaurav Munjal ने Elon Musk को दी बड़ी सलाह, ऐसे 10 गुनी बढ़ जाएगी Twitter
गौरव मुंजाल, फाउंडर, अनएकेडमी ग्रुप

Gaurav Munjal message to Elon Musk : अनएकेडमी ग्रुप (Unacademy Group) के फाउंडर गौरव मुंजाल ने ट्विटर के नए चीफ एलॉन मस्क को एक बड़ी सलाह दी है। मुंजाल ने मस्क को सलाह दी है कि वह टिकटॉक (TikTok) को टक्कर देने के लिए शॉर्ट फॉर्म वीडियो होस्टिंग सीरीज वाइन (Vine) को एक अलग ऐप के रूप में वापस लेकर आएं। इससे माइक्रोब्लॉगिंग साइट यानी Twitter 10 गुनी बढ़ सकती है। Vine की ओनरशिप ट्विटर के पास ही है।

वहीं, मस्क ने Twitter पर अपना पोल शुरू किया है कि क्या वाइन को वापस लाया जाना चाहिए या नहीं। इसमें ज्यादा लोगों ने ‘हां’ में वोट किया है।

कैसे 10 गुना बढ़ सकती है ट्विटर

मुंजाल ने अपने ट्विटर थ्रेड – ‘Twitter यहां से 10 गुना आगे कैसे बढ़ सकती है?’- यह प्रस्ताव भी किया है कि यूजर्स के प्रोफाइल पर ज्यादा लचीलापन होना चाहिए। उन्होंने ट्वीट किया, यूजर्स को उनके सबसे प्रतिष्ठित फॉलोअर्स को हाइलाइट करने दें। कौन आपको फॉलो करता है, यह दिखाना एक अहम फीचर है। उन्होंने कहा, “जब किसी यूजर्स के फॉलोअर्स पर क्लिक किया जाए, तो सबसे ज्यादा प्रभावशाली फॉलोअर्स को पहले दिखाया जाए।”

सब समाचार

+ और भी पढ़ें