दिग्गज कारोबारी गौतम अडानी (Gautam Adani) ने इजराइल के Haifa Port को लेकर मंगलवार को वहां के प्रधानमंत्री बेंजमिन नेतन्याहू से मुलाकात की। मुलाकात के दौरान उन्होंने अडानी ग्रुप को हाइफा पोर्ट आधिकारिक तौर पर सौंपने के लिए चर्चा की। पिछले साल अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन (Adani Ports and Special Economic Zone-APSEZ) और इजराइल के गदोत ग्रुप के कंसोर्टियम ने हाइफा पोर्ट के निजीकरण की बोली जीती थी। कंसोर्टियम ने 118 करोड़ डॉलर की बोली लगाई थी और इस कंसोर्टियम में अडानी ग्रुप की 70 फीसदी हिस्सेदारी है।