भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ओपनर बल्लेबाज गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने हाल ही में News18 को दिए एक इंटरव्यू के दौरान 'पान मसाला' का विज्ञापन करने वाले भारतीय क्रिकेटरों की आलोचना करते हुए जमकर निशाना साधा। बता दें कि हाल ही में समाप्त हुए इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) के दौरान पूर्व दिग्गज क्रिकेटर सुनील गावस्कर, कपिल देव, वीरेंद्र सहवाग और क्रिस गेल जैसे विश्व प्रसिद्ध खिलाड़ियों को एक प्रसिद्ध पान-मसाला कंपनी द्वारा बनाई गई माउथ-फ्रेशनर 'सिल्वर-कोटेड इलायची' का प्रचार करते देखा गया। हालांकि गंभीर ने इनमें से किसी भी खिलाड़ी का नाम नहीं लिया, लेकिन पान मसाला का विज्ञापन करने वाले क्रिकेटर्स को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि पैसे कमाने के और भी तरीके हैं। पूर्व क्रिकेटर ने इसे "घृणित और निराशाजनक" बताया।