Get App

मृतक पिता की तस्वीर के साथ बेटी की डॉग फिल्टर सेल्फी हुई वायरल, लोगों ने लगाई लताड़

सोशल मीडिया पर एक लड़की की वीडियो तेजी से वायरल हो रही है। इस वीडियो में लड़की अपने मृतक पिता की तस्वीर के साथ फोटोज के लिए फिल्टर चेंज करती दिखाई दे रही है। लोग इसे अब तक की सबसे क्रिंज वीडियो बता रहे हैं। लोगों का कहना है कि वायरल होने के लिए कम से कम लड़की को अपने पिता को तो छोड़ देना चाहिए था।

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 04, 2023 पर 9:12 AM
मृतक पिता की तस्वीर के साथ बेटी की डॉग फिल्टर सेल्फी हुई वायरल, लोगों ने लगाई लताड़
ये वीडियो सिर्फ युवा पीढ़ी की सोच ही नहीं बल्कि वायरल कंटेंट के गिरते स्टैंडर्ड को भी दिखाती है

इंटरनेट की दुनिया में तरह-तरह के ट्विस्ट और टर्न आते हैं। लोग सोशल मीडिया पर वायरल होने के लिए और दूसरों को पल-पल की खबर देने के लिए हर हद पार कर देते हैं। कोई पिता के श्राद्ध में बने खाने की डायट वीडियोज डाल रहा है तो कोई दादा के अंतिम संस्कार पर ही  लाइव वीडियो शेयर कर देता है। कई बार लोग इतने इनसेंसिटिव हो जाते हैं कि अपनी कॉमन सेंस तक का प्रयोग नहीं कर पाते। हाल ही में एक लड़की की वीडियो ने इंटरनेट पर कोहराम मचाया है। दरअसल लड़की ने डॉग के फिल्टर के साथ एक सेल्फी शेयर की है लेकिन ये सेल्फी उसने अपने मृतक पिता की तस्वीर के साथ ली है।

पिता की तस्वीर के साथ फैंसी फिल्टर

वीडियो में लड़की अपने पिता की तस्वीर के साथ तरह-तरह के फैंसी फिल्टर लगाती है। सेल्फी मोड पर सारी घटना को रिकॉर्ड करने के बाद इसे शेयर भी कर दिया गया। ऐसे में इंटरनेट पर कोई उस लड़की को कैसे माफ कर देता। युवा पीढ़ी को संस्कार और संस्कृति की हिदायत दी जाने लगी। एक यूजर ने लिखा कि ये तो मोए-मोए हो गया। दूसरे यूजर ने लिखा मैं तो कभी बच्चे नहीं करने वाला हूं। वहीं एक और यूजर ने लिखा कि ये मेरी लाइफ की अब तक की सबसे क्रिंज वीडियो थी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें