Glaucoma: ग्लूकोमा (Glaucoma) आंख से जुड़ी एक बीमारी है। इसे काला मोतियाबिंद भी कहा जाता है। आमतौर पर लोगों को यही पता है कि यह बीमारी अगर एक बार हो जाए तो आंख को अंधा कर देती है। लेकिन इससे भी जरूरी बात ये है कि अगर एक बार ग्लूकोमा में आंख की रोशनी चली जाए तो वह किसी भी उपाय से वापस नहीं आ सकती है। ग्लूकोमा एक साइलेंट बीमारी है। इसके लक्षण भी शुरुआती दौर में नजर नहीं आते हैं। यही वजह है कि यह आंख में धीरे-धीरे बढ़ती रहती है। जिससे आंख की रोशनी धीरे-धीरे खत्म होती रहती है।
