Get App

अमृतसर के स्वर्ण मंदिर में शख्स ने रॉड से श्रद्धालुओं पर किया हमला, 5 घायल, 1 ICU में भर्ती

Attack at Golden Temple: स्वर्ण मंदिर परिसर में होली के दिन शुक्रवार को एक अज्ञात व्यक्ति ने लोहे की पाइप से हमला कर दिया। पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने हमले से पहले इलाके की रेकी की थी। पुलिस अधिकारी सरमेल सिंह ने बताया कि आरोपी की पहचान हरियाणा निवासी जुल्फान के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि घटना में वह भी घायल हो गया

Akhilesh Nath Tripathiअपडेटेड Mar 14, 2025 पर 10:09 PM
अमृतसर के स्वर्ण मंदिर में शख्स ने रॉड से श्रद्धालुओं पर किया हमला, 5 घायल, 1 ICU  में भर्ती
Attack at Golden Temple: आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और स्थिति अब कंट्रोल में है (फाइल फोटो)

Attack at Golden Temple: अमृतसर के प्रसिद्ध स्वर्ण मंदिर परिसर में होली के दिन शुक्रवार को एक अज्ञात हमलावर ने लोहे की रॉड से हमला कर पांच श्रद्धालुओं को घायल कर दिया। पुलिस अनुसार, यह घटना श्री गुरू रामदास लंगर हाल के पास हुई। इस दौरान संगत और स्थानीय लोग मौजूद थे। हमले के बाद अफरातफरी मच गई। हालांकि, आरोपी को गिरफ्तार कर स्थिति को कंट्रोल में कर लिया गया। मंदिर का प्रबंधन करने वाली सिख संस्था शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक समिति (SGPC) ने आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया।

पुलिस ने कथित हमलावर और उसके एक साथी को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों ने हमले से पहले कथित तौर पर उस स्थान का सर्वेक्षण किया था। एक पुलिस अधिकारी ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया, "दूसरे आरोपी ने कथित तौर पर श्रद्धालुओं पर हमला करने वाले आरोपी के साथ मिलकर रेकी की थी।"

बठिंडा का एक सिख युवक, गंभीर रूप से घायल हो गया। उसका वर्तमान में अमृतसर के श्री गुरु रामदास आयुर्विज्ञान एवं अनुसंधान संस्थान में इलाज चल रहा है। पुलिस अधिकारी सरमेल सिंह ने बताया कि आरोपी की पहचान हरियाणा निवासी जुल्फान के रूप में हुई है। घायल लोगों में एसजीपीसी के दो सेवादार (स्वयंसेवक) शामिल थे।

एक अधिकारी ने न्यूज एजेंसी आईएएनएस ने बताया कि घायलों में से एक को अमृतसर के श्री गुरु राम दास इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज एंड रिसर्च में भर्ती कराया गया है। हमलावर और उसके साथी को मंदिर परिसर के अंदर मौजूद लोगों ने काबू कर लिया, उसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें