Attack at Golden Temple: अमृतसर के प्रसिद्ध स्वर्ण मंदिर परिसर में होली के दिन शुक्रवार को एक अज्ञात हमलावर ने लोहे की रॉड से हमला कर पांच श्रद्धालुओं को घायल कर दिया। पुलिस अनुसार, यह घटना श्री गुरू रामदास लंगर हाल के पास हुई। इस दौरान संगत और स्थानीय लोग मौजूद थे। हमले के बाद अफरातफरी मच गई। हालांकि, आरोपी को गिरफ्तार कर स्थिति को कंट्रोल में कर लिया गया। मंदिर का प्रबंधन करने वाली सिख संस्था शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक समिति (SGPC) ने आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया।