Get App

गूगल मैप ने फिर से दिया धोखा, गेहूं के खेत में पहुंच गई कार, मदद करने वालों ने कर दिया खेल

Google Maps: मेरठ के एक युवक को Google Maps पर भरोसा करना महंगा पड़ा। शामली जाते समय वह गलत रास्ते से खेतों में पहुंच गया, जहां उसकी कार फंस गई। मदद मांगने पर कुछ युवक आए और कार निकालते ही उसे लेकर फरार हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। ऐसे मामले पहले भी हो चुके हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Feb 10, 2025 पर 4:59 PM
गूगल मैप ने फिर से दिया धोखा, गेहूं के खेत में पहुंच गई कार, मदद करने वालों ने कर दिया खेल
गलत दिशा में ले गया Google Maps

आज के डिजिटल दौर में लोग रास्ता ढूंढने के लिए Google Maps पर पूरी तरह निर्भर होते जा रहे हैं, लेकिन कई बार यह तकनीक परेशानी का कारण भी बन जाती है। उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक युवक के साथ ऐसा ही हुआ, जब वह Google Maps की मदद से शामली जा रहा था। लोकेशन के सहारे सफर करते हुए वह रास्ता भटक गया और गेहूं के खेतों में जा पहुंचा। जब उसने कार बैक करने की कोशिश की, तो वह खेत में फंस गई। काफी कोशिशों के बाद भी जब गाड़ी नहीं निकली, तो युवक ने राहगीरों से मदद मांगी।

मदद के लिए आए कुछ युवक कार निकालने में जुट गए, लेकिन जैसे ही गाड़ी बाहर आई, उनमें से एक शख्स उसे लेकर फरार हो गया। बाकी लोग भी बाइक से भाग निकले। युवक ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद जांच शुरू कर दी गई।

गलत दिशा में ले गया Google Maps

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मेरठ का यह युवक रोहाना टोल प्लाजा पर किसी परिचित से मिलने जा रहा था। उसे एक लोकेशन भेजी गई थी, जिसके अनुसार उसने सहारनपुर रोड की ओर रुख किया। लेकिन Google Maps पर भरोसा करना उसे भारी पड़ गया, क्योंकि वह सही रास्ते के बजाय खेतों में जा पहुंचा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें