आज के डिजिटल दौर में लोग रास्ता ढूंढने के लिए Google Maps पर पूरी तरह निर्भर होते जा रहे हैं, लेकिन कई बार यह तकनीक परेशानी का कारण भी बन जाती है। उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक युवक के साथ ऐसा ही हुआ, जब वह Google Maps की मदद से शामली जा रहा था। लोकेशन के सहारे सफर करते हुए वह रास्ता भटक गया और गेहूं के खेतों में जा पहुंचा। जब उसने कार बैक करने की कोशिश की, तो वह खेत में फंस गई। काफी कोशिशों के बाद भी जब गाड़ी नहीं निकली, तो युवक ने राहगीरों से मदद मांगी।