Greece Boat Tragedy: दक्षिणी ग्रीस के पास नाव डूबने की एक घटना में पाकिस्तान के 300 लोगों की मौत होने की आशंका है। अमेरिकी न्यूज चैनल CNN की रिपोर्ट में यह दावा किया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक, नाव में पाकिस्तान के 400, मिस्र के 200 और सीरिया के 150 लोग सवार थे। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने नाव डूबने की घटना में पाकिस्तानी नागरिकों की मौत पर दुख जाहिर किया है। पीएम ने कहा है कि मानव तस्करों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी। उन्होंने कहा कि ये एक जघन्य अपराध है। पाकिस्तान ने POK से करीब 10 मानव तस्करों को गिरफ्तार किया है। इन पर गैर-कानूनी तरीकों से पाकिस्तान के लोगों को यूरोप पहुंचाने की कोशिश करने के आरोप हैं।