Gujarat Rain-Floods News Update: भारी बारिश और बाढ़ की वजह से वडोदरा और जामनगर समेत गुजरात के कई शहर जलमग्न हैं। गुरुवार (29 अगस्त) को बारिश कम हुई, जिससे स्थिति में थोड़ा सुधार हुआ। हालांकि, वडोदरा और राज्य के कुछ अन्य हिस्सों में अब भी नदियां उफान पर होने से वहां बाढ़ जैसी स्थिति बनी हुई है। अधिकारी राहत एवं बचाव अभियान जारी रखे हुए हैं। इस बीच, वडोदरा के फतेहगंज इलाके में एक विशाल मगरमच्छ बाढ़ के पानी में तैरते हुए एक घर में पहुंच गया। फतेहगंज इलाके के पास कामनाथ नगर के निवासियों के उस होश उड़ गए जब मगरमच्छ कॉलोनी के एक घर में पहुंच गया।
