हर कोई नए साल के स्वागत के लिए एक्साइटेड रहता है। 2023 जिंदगी के सभी पन्नों को भरते हुए फिर 2024 में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित कर रहा है। ऐसे में आशा से भरा ये नया साल सभी के लिए उम्मीद की नई किरण लेकर आने ही वाला है। न्यू ईयर का काउंट डाउन सभी देशों में काफी अलग-अलग वक्त पर होता है। कुछ देशों में सबसे पहले नए साल का स्वागत हो जाता है वहीं कुछ देशों को सबसे आखिर में इसे सेलिब्रेट करने का मौका मिलता है।