Get App

बिहार को मोदी सरकार का बड़ा तोहफा, साहेबगंज-अरेराज-बेतिया सेक्शन को 4 लेन बनाने की मंजूरी

Bihar Infrastructure Boost: बिहार में साहेबगंज-अरेराज-बेतिया सेक्शन के चार लेन होने से पटना और बेतिया के बीच संपर्क में सुधार होगा। यह उत्तर बिहार के वैशाली, सारण, सीवान, गोपालगंज, मुजफ्फरपुर, पूर्वी चंपारण और पश्चिमी चंपारण जिलों को भारत-नेपाल सीमा से लगे क्षेत्रों से जोड़ेगी

Akhilesh Nath Tripathiअपडेटेड Sep 24, 2025 पर 5:20 PM
बिहार को मोदी सरकार का बड़ा तोहफा, साहेबगंज-अरेराज-बेतिया सेक्शन को 4 लेन बनाने की मंजूरी
Bihar infrastructure boost: केंद्र ने साहेबगंज-अरेराज-बेतिया सेक्शन के 4 लेन के हाइब्रिड एन्युइटी मोड (HAM) में निर्माण को मंजूरी दी है

Bihar infrastructure boost: केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने इस साल के आखिरी में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले बिहारवासियों को बड़ा तोहफा दिया है। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बुधवार (24 सितंबर) को बिहार में नेशनल हाईवे 139W पर 78.94 किलोमीटर लंबे साहेबगंज-अरेराज-बेतिया सेक्शन को चार लेन बनाने की परियोजना को मंजूरी दे दी। इस पर 3,822.31 करोड़ रुपये की लागत आने का अनुमान है। प्रस्तावित चार लेन वाली नई परियोजना पटना और बेतिया के बीच संपर्क में सुधार करेगी। यह उत्तर बिहार के वैशाली, सारण, सीवान, गोपालगंज, मुजफ्फरपुर, पूर्वी चंपारण और पश्चिमी चंपारण जिलों को भारत-नेपाल सीमा से लगे क्षेत्रों से जोड़ेगी।

कैबिनेट मीटिंग के बाद बुधवार को एक आधिकारिक बयान में कहा गया, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की आर्थिक मामलों की समिति ने बिहार में नेशनल हाईवे 139W के साहेबगंज-अरेराज-बेतिया सेक्शन के चार लेन के हाइब्रिड एन्युइटी मोड (HAM) में निर्माण को मंजूरी दे दी है। इस परियोजना की कुल लंबाई 78.94 किलोमीटर और कुल लागत 3,822.31 करोड़ रुपये है।"

उन्होंने कहा कि यह परियोजना लंबी दूरी के माल ट्रैफिक को सुगम बनाएगी। साथ ही प्रमुख (HAM) तक पहुंच में सुधार करेगी। इसके अलावा कृषि क्षेत्रों, औद्योगिक क्षेत्रों और सीमापार व्यापार मार्गों से संपर्क में सुधार करके क्षेत्रीय आर्थिक विकास को सुविधाजनक बनाएगी।

इस एरिया के लोगों की बदलेगी किस्मत

सब समाचार

+ और भी पढ़ें