Health Tips: डायबिटीज (मधुमेह – Diabetes) हाल के दशकों में दुनियाभर में सबसे तेजी से बढ़ने वाली स्वास्थ्य समस्याओं में से एक है। भारत में डायबिटीज रोगियों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (World Health Organization- WHO) ने तेजी से बढ़ते इस रोग को लेकर चिंता जताई है और इसके नियत्रंण और रोकथाम को लेकर विशेष जागरूक रहने की सलाह दी है। यह खून में अतिरिक्त शुगर की मात्रा से संबंधित बीमारी है। इसे साइलेंट किलर भी कहा जाता है। इसकी वजह ये है कि यह धीरे-धीरे लगभग सभी महत्वपूर्ण ऑर्गन को खराब करने का काम करता है।