Heatwave And Rainfall Warning: भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने गुरुवार को चेतावनी जारी करते हुए कहा कि गुजरात के सौराष्ट्र और कच्छ क्षेत्रों में लोगों को 25 से 28 मार्च तक भीषण गर्मी और लू की मार झेलनी पड़ेगी। इसके साथ ही मौसम विभाग ने अगले पांच दिनों के दौरान पूर्वोत्तर और दक्षिण प्रायद्वीपीय भारत के लिए बारिश का अलर्ट भी जारी किया है। तटीय और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक में भी आज भारी बारिश की संभावना है।