Get App

Heatwave Alert: कल से इन राज्यों में झेलनी पड़ेगी प्रचंड गर्मी और लू की मार, IMD ने बारिश की भी जारी की चेतावनी

अगले 5 दिनों के दौरान केरल, तमिलनाडु, पुडुचेरी और कर्नाटक में बारिश होने की संभावना है

MoneyControl Newsअपडेटेड Mar 24, 2022 पर 5:18 PM
Heatwave Alert: कल से इन राज्यों में झेलनी पड़ेगी प्रचंड गर्मी और लू की मार, IMD ने बारिश की भी जारी की चेतावनी
दिल्ली, यूपी, बिहार, झारखंड, राजस्थान और मुंबई समेत कई राज्यों में अभी से ही मई-जून महीने जैसी गर्मी पड़ने लगी है

Heatwave And Rainfall Warning: भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने गुरुवार को चेतावनी जारी करते हुए कहा कि गुजरात के सौराष्ट्र और कच्छ क्षेत्रों में लोगों को 25 से 28 मार्च तक भीषण गर्मी और लू की मार झेलनी पड़ेगी। इसके साथ ही मौसम विभाग ने अगले पांच दिनों के दौरान पूर्वोत्तर और दक्षिण प्रायद्वीपीय भारत के लिए बारिश का अलर्ट भी जारी किया है। तटीय और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक में भी आज भारी बारिश की संभावना है।

IMD ने कहा कि कुछ राज्यों में रविवार तक लू चलने की संभावना है। दक्षिण भारत के कुछ क्षेत्रों में अगले चार दिनों तक छिटपुट बारिश होने की संभावना है। बता दें कि मार्च महीने में ही राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली सहित उत्तर भारत के कई राज्यों में गर्मी (Heat) की तपिश तेज होने लगी है।

ये भी पढ़ें- LNG की कीमतों में अप्रैल 2021 से फरवरी 2022 तक 37% की हुई बढ़ोतरी, पेट्रोलियम मंत्री ने संसद में दी जानकारी

लोगों को मार्च में ही मई-जून की गर्मी का एहसास होने लगा है। मौसम विभाग का कहना है कि ऐसे में आने वाले दिनों में लोगों को गर्मी और सताएगी। दिल्ली, यूपी, बिहार, झारखंड, राजस्थान, गुजरात, हरियाणा और मुंबई समेत कई राज्यों में अभी से ही मई-जून महीने जैसी गर्मी पड़ने लगी है। गर्मी का चढ़ा पारा लोगों के लिए परेशानी का सबब बनने लगा है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें