Get App

मंदिरों से लेकर रेलवे स्टेशनों तक...धार्मिक आयोजनों में पहले भी श्रद्धालुओं की जा चुकी है जान, जानें- भगदड़ का काला इतिहास

Stampedes in India: भारत में कुंभ मेला, सबरीमाला मंदिर और रेलवे स्टेशनों के अलावा कई प्रमुख धार्मिक आयोजनों के दौरान भगदड़ में सैकड़ों श्रद्धालुओं की दुखद जान जा चुकी है। पिछले महीने उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में जारी महाकुंभ मेले में भगदड़ मचने से कम से कम 30 लोगों की मौत हो गई है। वहीं, नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर 15 फरवरी को देर रात भगदड़ मचने से कम से कम 18 लोगों की मौत हो गई। इसमें से ज्यादातर यात्री प्रयागराज महाकुंभ के लिए जा रहा थे

Akhileshअपडेटेड Feb 17, 2025 पर 6:34 PM
मंदिरों से लेकर रेलवे स्टेशनों तक...धार्मिक आयोजनों में पहले भी श्रद्धालुओं की जा चुकी है जान, जानें- भगदड़ का काला इतिहास
Stampedes in India: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ में कम से कम 18 लोगों की मौत हो गई और एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए

Stampedes in India: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर 15 फरवरी को देर रात भगदड़ मचने से पांच बच्चों समेत कम से कम 18 लोगों की मौत हो गई। भगदड़ में एक दर्जन से अधिक लोग घायल भी हुए हैं। भगदड़ रात करीब 8 बजे मची, जब यात्री महाकुंभ के लिए प्रयागराज जाने वाली ट्रेनों में सवार होने के लिए जद्दोजहद कर रहे थे। रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि सीढ़ियों से उतरते समय कुछ यात्री फिसल गए और दूसरों पर गिर गए जिससे यह घटना घटी।

रेलवे ने घटना की उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए हैं। इस बीच रेलवे ने मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा की है। जबकि, गंभीर रूप से घायलों को ढाई-ढाई लाख रुपये एवं मामूली रूप से घायल यात्रियों को एक-एक लाख रुपये मुआवजा देने का ऐलान किया गया है।

हालांकि, यह पहली बार नहीं है जब किसी धार्मिक आयोजन से जुड़े भगदड़ में श्रद्धालुओं की जान गई हो। भारत में कुंभ मेला, सबरीमाला और रेलवे स्टेशनों के अलावा अन्य कई प्रमुख धार्मिक आयोजनों में भगदड़ हो चुकी हैं। इन हादसों में सैकड़ों भक्तों की दुखद जानें भी जा चुकी हैं।

बड़ी घटनाओं पर डालें एक नजर

सब समाचार

+ और भी पढ़ें