Stampedes in India: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर 15 फरवरी को देर रात भगदड़ मचने से पांच बच्चों समेत कम से कम 18 लोगों की मौत हो गई। भगदड़ में एक दर्जन से अधिक लोग घायल भी हुए हैं। भगदड़ रात करीब 8 बजे मची, जब यात्री महाकुंभ के लिए प्रयागराज जाने वाली ट्रेनों में सवार होने के लिए जद्दोजहद कर रहे थे। रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि सीढ़ियों से उतरते समय कुछ यात्री फिसल गए और दूसरों पर गिर गए जिससे यह घटना घटी।