ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (एचएमपीवी) भारत में चीते की रफ्तार से बढ़ रहा है। यह कई देशों में फैल चुका है। चीन से शुरू हुआ संक्रमण यूएस-मलेशिया के बाद अब भारत में भी पहुंच गया है। भारत में सबसे पहले कर्नाटक में संक्रमण का पहला मामला रिपोर्ट किया गया। 24 घंटे के भीतर ही ये तमिलनाडु, गुजरात, महाराष्ट्र में भी पहुंच गया। जिस गति से एचएमपीवी बढ़ रहा है उसने लोगों को ये सोचने पर मजबूर कर दिया है कि क्या कोरोना के बाद अब एचएमपीवी के कारण एक बार फिर से हालात बिगड़ने वाले हैं? हालांकि जानकारों का कहना है कि HMPV वायरस कोरोना से बड़ा है, लेकिन कोरोना के मुकाबले घातक नहीं है।