Bihar News: शराबबंदी वाले बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में संदिग्ध जहरीली शराब पीने से दो लोगों की मौत (Hooch Tragedy in Dry Bihar Leaves Two Dead) हो गई, जबकि दो लोगों के आंखों की रोशनी चली गई। अपर पुलिस अधीक्षक (ASP) अवधेश दीक्षित ने रविवार को बताया कि यह घटना काजी मोहम्मदपुर थाना के क्षेत्र में आने वाले पोखरिया पीर मोहल्ले की है। अधिकारी ने बताया कि फिलहाल शराब आपूर्तिकर्ता फरार है। लेकिन फरार कथित आपूर्तिकर्ता की उसकी पत्नी और बेटी को हिरासत में लिया गया है। बता दें कि नीतीश कुमार सरकार ने 2016 में बिहार में शराब की बिक्री पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया था।
