Get App

Bihar News: 'शराबबंदी' वाले बिहार में जहरीली शराब पीने से दो लोगों की मौत! आंखों की चली गई रोशनी, कई बीमार

ASP अवधेश दीक्षित ने रविवार को न्यूज एजेंसी पीटीआई को बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि पोखरिया पीर मोहल्ले के उमेश शाह और पप्पू राम की मौत हो गई है। उनके परिवार के सदस्यों ने बताया कि वे तीन दिन पहले शराब पीकर घर लौटे थे। इसके बाद बीमार हो गए। अधिकारी ने बताया कि दो अन्य लोग धर्मेंद्र और राजू के आंखों की रोशनी चले जाने की भी सूचना मिली थी

Akhileshअपडेटेड Sep 24, 2023 पर 3:18 PM
Bihar News: 'शराबबंदी' वाले बिहार में जहरीली शराब पीने से दो लोगों की मौत! आंखों की चली गई रोशनी, कई बीमार
Bihar News: नीतीश कुमार सरकार ने 2016 में बिहार में शराब की बिक्री पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया था

Bihar News: शराबबंदी वाले बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में संदिग्ध जहरीली शराब पीने से दो लोगों की मौत (Hooch Tragedy in Dry Bihar Leaves Two Dead) हो गई, जबकि दो लोगों के आंखों की रोशनी चली गई। अपर पुलिस अधीक्षक (ASP) अवधेश दीक्षित ने रविवार को बताया कि यह घटना काजी मोहम्मदपुर थाना के क्षेत्र में आने वाले पोखरिया पीर मोहल्ले की है। अधिकारी ने बताया कि फिलहाल शराब आपूर्तिकर्ता फरार है। लेकिन फरार कथित आपूर्तिकर्ता की उसकी पत्नी और बेटी को हिरासत में लिया गया है। बता दें कि नीतीश कुमार सरकार ने 2016 में बिहार में शराब की बिक्री पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया था।

ASP अवधेश दीक्षित ने रविवार को न्यूज एजेंसी पीटीआई को बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि पोखरिया पीर मोहल्ले के उमेश शाह और पप्पू राम की मौत हो गई है। उनके परिवार के सदस्यों ने बताया कि वे तीन दिन पहले शराब पीकर घर लौटे थे। इसके बाद बीमार हो गए।

अधिकारी ने बताया कि दो अन्य लोग धर्मेंद्र और राजू के आंखों की रोशनी चले जाने की भी सूचना मिली थी। धर्मेंद्र ने पुलिस को बताया कि उन्होंने शिवचंद्र पासवान से शराब खरीदी थी। पुलिस ने बताया कि शिवचंद्र अभी फरार है और उसकी पत्नी और बेटी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

इस घटना को लेकर नीतीश सरकार पर सवाल उठा रहे हैं। लोगों का कहना है कि आखिर शहरी क्षेत्र में और शराबबंदी वाले बिहार में शराब कैसे आ गया। फिलहाल पुलिस प्रशासन की टीम अपने स्तर से मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है। स्थानीय लोगों की माने तो मृतकों का आंकड़ा अभी बढ़ सकता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें