भारत में ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस यानी HMPV के दो मामलों की पुष्टि हुई है। बेंगलुरु के एक अस्पताल में तीन महीने और आठ महीने के बच्चों में यह वायरस पाया गया है। ऐसा कहा जा रहा है कि Covid-19 की तरह ये वायरस भी चीन से आया है। इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च ने इन दो केस की पुष्टि करते हुए बताया कि इन दोनों बच्चों और उनके माता-पिता की कोई ट्रेवल हिस्ट्री नहीं मिली है। कर्नाटक हेल्थ डिपार्टमेंट ने आठ महीने के बच्चे के मामले की पुष्टि की है, जिसमें कहा गया है कि बच्चे का मेडिकल टेस्ट पॉजिटिव आया है। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री ने वायरस को लेकर अधिकारियों के साथ इमरजेंसी बैठक भी की।