Uday Kotak Journey: निजी सेक्टर के दिग्गज बैंक Kotak Mahindra Bank के एमडी और सीईओ उदय कोटक (Uday Kotak) ने पिछले हफ्ते शनिवार 2 सितंबर को अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। 1985 में उन्होंने अपने साथियों के साथ मिलकर कोटक महिंद्रा बैंक को शुरू किया था और इस तरह से उन्होंने 38 साल तक बैंक को अपनी शह में मजबूत किया है। 26 वर्षीय उदय कोटक ने इस बैंक को महज 13 एंप्लॉयीज के साथ मिलकर 300 स्क्वॉयर फीट के ऑफिस में शुरू किया था। अब यह देश का तीसरा सबसे बड़ा प्राइवेट बैंक बन चुका है। इस बैंक को 60 लाख की शुरुआती पूंजी से शुरू किया गया था।