Get App

Twitter Blue ने अमेरिकी फार्मा कंपनी को लगाई 1.21 लाख करोड़ की चपत, समझें क्या है पूरा मामला

ट्विटर (Twitter) ने हाल में 8 डॉलर में ब्लू चेक सब्सक्रिप्शन प्लान का ऐलान किया था। हालांकि फेक अकाउंट्स ने इसमें सेंध लगा दी तो कुछ समय बाद इस फैसले को सस्पेंड कर दिया लेकिन यह कुछ समय ही एक फार्मा कंपनी को भारी पड़ गया

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Nov 12, 2022 पर 5:49 PM
Twitter Blue ने अमेरिकी फार्मा कंपनी को लगाई 1.21 लाख करोड़ की चपत, समझें क्या है पूरा मामला
एलॉन मस्क के हाथों में ट्विटर की कमान आने के बाद फेक अकाउंट्स की बाढ़ आ गई।

दिग्गज माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर (Twitter) ने हाल में 8 डॉलर में ब्लू चेक सब्सक्रिप्शन प्लान का ऐलान किया था। हालांकि फेक अकाउंट्स ने इसमें सेंध लगा दी तो ट्विटर ने कुछ समय बाद इस फैसले को सस्पेंड कर दिया लेकिन यह कुछ समय ही एक फार्मा कंपनी को भारी पड़ गया। मामला यह है कि अमेरिका की दिग्गज फार्मा कंपनी Eli Lilly (LLY) के शेयर एक फर्जी खाते की वजह से औंधे मुंह गिर पड़े। ब्लू टिक वाले इस फर्जी खाते ने गुरुवार को एक ट्वीट किया था कि अब इंसुलिन फ्री है।

इस फर्जी खाते पर लोगों ने इसलिए भरोसा किया क्योंकि इसमें ब्लू टिक था और कंपनी के नाम पर था। इस फर्जी ट्वीट के चलते शुक्रवार को कंपनी के शेयर 4.37 फीसदी गिर गए जिससे कंपनी के मार्केट कैप से 1500 करोड़ डॉलर (1.21 लाख करोड़ रुपये) स्वाहा हो गए। बाद में एली लिली ने अपने असली खाते से इस पर स्पष्टीकरण दिया।

Elon Musk की कमान में फर्जी खातों की बाढ़

सब समाचार

+ और भी पढ़ें