दिग्गज माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर (Twitter) ने हाल में 8 डॉलर में ब्लू चेक सब्सक्रिप्शन प्लान का ऐलान किया था। हालांकि फेक अकाउंट्स ने इसमें सेंध लगा दी तो ट्विटर ने कुछ समय बाद इस फैसले को सस्पेंड कर दिया लेकिन यह कुछ समय ही एक फार्मा कंपनी को भारी पड़ गया। मामला यह है कि अमेरिका की दिग्गज फार्मा कंपनी Eli Lilly (LLY) के शेयर एक फर्जी खाते की वजह से औंधे मुंह गिर पड़े। ब्लू टिक वाले इस फर्जी खाते ने गुरुवार को एक ट्वीट किया था कि अब इंसुलिन फ्री है।