Diabetes एक क्रॉनिक रोग है. जिसमें शरीर ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल में नहीं रख पाता है। ब्लड शुगर बढ़ने की वजह से कई समस्याएं हो सकती हैं। इसमें दिल की बीमारियां और किडनी को नुकसान पहुंच सकता है। ब्लड शुगर (Blood Sugar) को मेंटेन रखना डायबिटीज (Diabetes) में बहुत मुश्किल होता है। कई बार डायबिटीज ऐसी बिगड़नी शुरू होती है कि उसे कंट्रोल करने में इंसुलिन या दवा तक फेल होने लगती है। इसके लिए मरीजों को अपनी लाइफ स्टाइल और खानपान पर खासतौर से ध्यान देने की जरूरत है। वहीं हम कुछ ऐसे उपाय बता रहे हैं। जनका पालन करने से आपका ब्लड शुगर लेवल हमेशा कंट्रोल रहेगा।