इंसान 2030 तक अमरता को हासिल कर लेगा! यह दावा किया है भविष्यवादी रे कुर्जवील (Ray Kurzweil) ने, जिसने लोगों में एक उत्सुकता पैदा कर दी है। कुर्जवील एक कंप्यूटर वैज्ञानिक और लेखक होने के अलावा गूगल के पूर्व इंजीनियर भी हैं। उन्होंने सालों पहले अपनी किताब में अमरता को लेकर यह दावा किया था। अडाजियो (Adagio) नाम के एक टेक व्लॉगर ने हाल ही में कुर्जवील के इन दावों को इकठ्ठा कर यूट्यूब पर कुछ वीडियो पोस्ट किए, जिसे अबतक करीब हजारों लोग देख चुके हैं। न्यूयॉर्क पोस्ट की एक रिपोर्ट के मुताबिक, 2005 की अपनी पुस्तक, "द सिंगुलैरिटी इज नियर" में, कुर्जवील ने दावा किया कि टेक्नोलॉजी 2030 तक मनुष्यों को अमरता हासिल करने में सक्षम बना देगी।