IAS Officer: पूरी दुनिया में यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन एग्जाम (UPSC Exam) को सबसे कठिन एग्जाम में से एक माना जाता है। वहीं भारत में इसे सबसे कठिन एग्जाम माना जाता है। उम्मीदवार इसी एग्जाम को पास करने के बाद ही आईएएस(IAS), आईपीएस(IPS) या IRS जैसे पदों पर पोस्ट होते हैं। हालांकि इन सभी अधिकारियों के बीच सबसे ज्यादा चर्चा IAS को लेकर होती है। इस परीक्षा की तैयारी करने वाले ज्यादातर युवा का सपना होता है कि, वे हाई रैंक से परीक्षा को क्रैक कर IAS बनें। इन पोस्ट की लोकप्रियता के पीछे सबसे बड़ी वजह इनमें मिलने वाली पावर है।