Get App

Pooja Khedkar: खतरे में विवादास्पद IAS अधिकारी पूजा खेडकर की नौकरी, हो सकती हैं बर्खास्त

IAS Pooja Khedkar: पुणे पुलिस ने पूजा खेडकर के पुणे में तैनाती के दौरान उनकी निजी कार पर अनधिकृत तौर पर लाल और नीली बत्ती लगाने तथा महाराष्ट्र सरकार की नेमप्लेट लगाने की गहन जांच करेगी और जरूरी कार्रवाई करेगी। एक अधिकारी ने पीटीआई को बताया कि खेडकर द्वारा इस्तेमाल की गई ऑडी कार एक निजी कंपनी के नाम से रजिस्टर्ड है

Akhileshअपडेटेड Jul 12, 2024 पर 2:48 PM
Pooja Khedkar: खतरे में विवादास्पद IAS अधिकारी पूजा खेडकर की नौकरी, हो सकती हैं बर्खास्त
IAS Pooja Khedkar: सूत्रों ने बताया कि DoPT के अतिरिक्त सचिव मनोज द्विवेदी ने मामले की जांच शुरू कर दी है

IAS Pooja Khedkar: पुणे की विवादास्पद आईएएस अधिकारी पूजा खेडकर की नौकरी खतरे में पड़ गई है। पूजा खेडकर को बर्खास्तगी तक की कड़ी कार्रवाई का सामना करना पड़ सकता है। महाराष्ट्र सरकार ने कथित तौर पर सत्ता के दुरुपयोग की शिकायतों के बाद प्रोबेशनरी आईएएस अधिकारी डॉ. पूजा खेडकर को पुणे से वाशिम ट्रांसफर कर दिया है। अब वह वाशिम में सुपर न्यूमेरी असिस्टेंट कलेक्टर के पद पर काम करेंगी। आईएएस प्रोबेशनर पूजा खेडकर अपनी नौकरी के लिए फर्जी प्रमाण पत्र जमा करने के आरोपों का सामना कर रही हैं।

सूत्रों ने बताया कि DoPT (Department of Personnel and Training) के अतिरिक्त सचिव मनोज द्विवेदी ने मामले की जांच शुरू कर दी है। दो हफ्ते में जांच पूरी हो जाएगी। सूत्रों के मुताबिक अगर महाराष्ट्र कैडर की 2023 बैच की भारतीय प्रशासनिक सेवा अधिकारी पूजा मामले में दोषी पाईं गईं तो उन्हें नौकरी से बर्खास्त किया जा सकता है। साथ ही उनके खिलाफ तथ्यों को छुपाने का आरोप अगर सही पाया गया तो आपराधिक कार्रवाई भी हो सकती है।

सूत्रों ने कहा कि केंद्र सरकार के कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग (डीओपीटी) में अतिरिक्त सचिव स्तर के अधिकारी का जांच पैनल इन पहलुओं पर गौर करेगा। अपने खिलाफ सत्ता के दुरुपयोग के आरोपों को लेकर चल रहे विवाद के बीच पूजा को गुरुवार (11 जुलाई) को सहायक कलेक्टर के रूप में पुणे जिले से विदर्भ क्षेत्र के वाशिम में ट्रांसफर कर दिया गया।

पुणे पुलिस ने भी शुरू की जांच

सब समाचार

+ और भी पढ़ें