IMD Weather Update: उत्तर भारत में पिछले कई दिनों ने से पड़ रही कड़ाके की ठंड से थोड़ी राहत जरूर मिली है, लेकिन पश्चिमी विक्षोभ के कारण मौसम का बिगड़ना जारी रहेगा। उत्तरी पाकिस्तान में एक पश्चिमी विक्षोभ के कारण साइक्लोनिक सर्कुलेशन जैसा माहौल बन गया है। वहीं, दूसरा साइक्लोनिक दक्षिण-पश्चिम मध्य प्रदेश में भी सक्रिय है। जिसकी वजह से मौसम में बदलाव होगा और उत्तर भारत के कई जगहों पर बारिश के भी आसार है।