Get App

IMD Weather Update: इन राज्यों में बिगड़ने वाला है मौसम, कोहरे के साथ बिजली गिरने की है चेतावनी, जानें वेदर अपडेट

IMD Weather Update: भारत मौसम विभाग (IMD) ने उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है। देश के कई जगहों पर हल्की से भारी बारिश भी हो सकती है। अरुणाचल प्रदेश और असम में आंधी-तूफान का खतरा है, जबकि हिमाचल प्रदेश के कुछ इलाकों में शीत लहर का असर रहेगा।

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 24, 2025 पर 1:11 PM
IMD Weather Update: इन राज्यों में बिगड़ने वाला है मौसम, कोहरे के साथ बिजली गिरने की है चेतावनी, जानें वेदर अपडेट
IMD Weather Update: आने वाले दिनों में मौसम में बदलाव होगा और उत्तर भारत के कई जगहों पर बारिश के भी आसार है

IMD Weather Update: उत्तर भारत में पिछले कई दिनों ने से पड़ रही कड़ाके की ठंड से थोड़ी राहत जरूर मिली है, लेकिन पश्चिमी विक्षोभ के कारण मौसम का बिगड़ना जारी रहेगा। उत्तरी पाकिस्तान में एक पश्चिमी विक्षोभ के कारण साइक्लोनिक सर्कुलेशन जैसा माहौल बन गया है। वहीं, दूसरा साइक्लोनिक दक्षिण-पश्चिम मध्य प्रदेश में भी सक्रिय है। जिसकी वजह से मौसम में बदलाव होगा और उत्तर भारत के कई जगहों पर बारिश के भी आसार है।

23 जनवरी को पश्चिमी हिमालय में हल्की बारिश और बर्फबारी हो सकती है। साथ ही पश्चिमी उत्तर प्रदेश और पूर्वी राजस्थान में भी हल्की बारिश के आसार हैं। पूर्वी बांग्लादेश और आसपास के इलाकों में चक्रवाती हवाएं चल रही हैं, जिससे 23 और 24 जनवरी को अरुणाचल प्रदेश और असम में आंधी-तूफान आ सकते हैं।

पिछले 24 घंटे में कैसा रहा मौसम

IMD के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में कई राज्यों में बारिश हुई तो कही पर घना कोहरा भी देखने को मिला। पिछले 24 घंटे में पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, पूर्वी राजस्थान, अरुणाचल प्रदेश, तमिलनाडु और जम्मू-कश्मीर में बारिश हुई। वहीं, पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, असम, त्रिपुरा, हिमाचल प्रदेश, ओडिशा और मेघालय में घना कोहरा पड़ा। यहां दृश्यता 50 मीटर से भी कम रही। लखनऊ और आसपास के इलाकों में दृश्यता लगभग शून्य तक पहुंच गई। हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में शीतलहर जैसे हालात भी देखने को मिले।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें