Get App

IMD Weather Update: भारी बारिश और कोहरे का अलर्ट! इन राज्यों के लिए IMD ने जारी की अपडेट, जानें कैसा रहेगा दिल्ली-NCR का मौसम‌?

IMD Weather Update: दिल्ली-NCR में इस समय सर्दी और गर्मी का मिला-जुला मौसम देखने को मिल रहा है। मौसम विभाग ने 5 फरवरी तक कई राज्यों में बारिश और कोहरे का अलर्ट जारी किया है। हालांकि इस दौरान कोल्ड वेब की कोई उम्मीद नहीं है, लेकिन फरवरी में सर्दी बढ़ सकती है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 30, 2025 पर 11:27 AM
IMD Weather Update: भारी बारिश और कोहरे का अलर्ट! इन राज्यों के लिए IMD ने जारी की अपडेट, जानें कैसा रहेगा दिल्ली-NCR का मौसम‌?
IMD Weather Update: आने वाले दिनों में मौसम में बदलाव होगा

IMD Weather Update:  देशभर में मौसम का मिजाज काफी तेजी से बदल रहा है। देश भर में सर्दी के सीजन में इस साल मौसम में काफी बदलाव देखा जा रहा है। उत्तर भारत के कई जगहों पर जनवरी के महीने में ही दिन में गर्मी का अहसास होने लगा है। देश के मौसम में हो रहे हैं बदलाव से मौसम वैज्ञानिक भी काफी हैरान हैं। इस सीजन में 4 पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होने के बावजूद बारिश नहीं हो रही। मौसम विभाग ने 5 फरवरी तक इन विक्षोभों के असर से देश के कई हिस्सों में भारी बारिश का अनुमान जताया है। वहीं कुछ राज्यों में घना कोहरा और बारिश की आशंका भी जताई गई है।

आने वाले दिनों में दिल्ली और एनसीआर में बारिश और कोहरा दोनों देखने को मिल सकता हैं। हिमाचल प्रदेश में बारिश या बर्फबारी की संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक, 5 फरवरी तक देशभर में मौसम कैसा रहेगा और कहां बारिश या कोहरा हो सकता है, इसकी जानकारी दी गई है।

कैसा होगा दिल्ली-NCR का मौसम

मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली-एनसीआर में फरवरी के पहले हफ्ते में सर्दी और गर्मी दोनों का अहसास हो सकता है। सुबह और शाम ठंड रहेगी, लेकिन दिन में धूप से गर्मी महसूस हो सकती है। 3 और 4 फरवरी को हल्की बारिश होने का अनुमान है, जिससे तापमान में थोड़ी गिरावट हो सकती है। दिल्ली में बुधवार को अधिकतम तापमान 25.5 डिग्री और न्यूनतम तापमान 6.4 डिग्री दर्ज किया गया।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें