IMD Weather Update: देशभर में मौसम का मिजाज काफी तेजी से बदल रहा है। देश भर में सर्दी के सीजन में इस साल मौसम में काफी बदलाव देखा जा रहा है। उत्तर भारत के कई जगहों पर जनवरी के महीने में ही दिन में गर्मी का अहसास होने लगा है। देश के मौसम में हो रहे हैं बदलाव से मौसम वैज्ञानिक भी काफी हैरान हैं। इस सीजन में 4 पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होने के बावजूद बारिश नहीं हो रही। मौसम विभाग ने 5 फरवरी तक इन विक्षोभों के असर से देश के कई हिस्सों में भारी बारिश का अनुमान जताया है। वहीं कुछ राज्यों में घना कोहरा और बारिश की आशंका भी जताई गई है।