सोशल मीडिया पर हर दिन नये-नये वीडियो वायरल होते रहते हैं, जिनमें शादी-ब्याह के मजेदार और अनोखे पलों को लोग खूब पसंद करते हैं। हाल ही में एक वीडियो ने इंटरनेट पर धूम मचा दी है, और इस बार चर्चा का विषय है शादी की सबसे मजेदार रस्म - वरमाला। आमतौर पर हम शादी में दूल्हा-दुल्हन का नाच, मस्ती, और खुशियों से भरे पलों को देखते हैं, लेकिन इस वीडियो में दूल्हा-दुल्हन के बीच जो 'पहलवानी' हो रही है, वह कुछ और ही है। यह वीडियो उस पल का है, जब दूल्हा और दुल्हन एक-दूसरे को वरमाला पहनाने की कोशिश कर रहे होते हैं, लेकिन मजेदार उलझनें शुरू हो जाती हैं।