Get App

IND vs NZ Viral Video: मोहम्मद शमी की मां के चरणों में विराट कोहली, फौरन लगाया गले, देखें वीडियो

IND vs NZ Viral Video: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हरा दिया। इसी के साथ ही ट्रॉफी पर कब्जा जमा लिया। साल 2013 के बाद एक बार फिर भारत चैंपियंस ट्रॉफी का बादशाह बन गया। इसके बाद टीम इंडिया के सुपर स्टार खिलाड़ी विराट कोहली ने मैदान में मोहम्मद शमी के मां के पैर छूकर आशीर्वाद लिया

MoneyControl Newsअपडेटेड Mar 10, 2025 पर 8:47 AM
IND vs NZ  Viral Video: मोहम्मद शमी की मां के चरणों में विराट कोहली, फौरन लगाया गले, देखें वीडियो
IND vs NZ Viral Video: विराट कोहली ने मोहम्‍मद शमी की मां के पैर छूकर ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया है।

भारत ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराकर तीसरी बार ICC चैंपियंस ट्रॉफी अपने नाम कर ली है। रोहित शर्मा को 76 रनों की पारी के लिए 'मैन ऑफ द मैच' चुना गया। कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती ने शानदार गेंदबाजी की है। इस जीत के साथ ही भारत तीन बार चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाला पहला देश बन गया है। इससे पहले भारत ने 2002 और 2013 में यह ट्रॉफी जीती थी। इस बीच दुबई से एक ऐसी तस्वीर सामने आई, जिसे देखकर हर कोई गदगद हो गया। विराट कोहली ने मोहम्मद शमी के मां के पैर छुए और आशीर्वाद लिया। विराट कोहली ने 'आखिर मां... मां होती है' के डायलॉग को सच कर दिया है।

सोशल मीडिया पर टीम इंडिया की इस यादगार जीत के बाद का एक खास वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली, अपने साथी खिलाड़ी मोहम्मद शमी की मां से मुलाकात करते नजर आ रहे हैं।

विराट ने मोहम्मद शमी के मां के पैर छुए

बता दें कि मां का कोई मजहब नहीं होता है। न्यूजीलैंड से जीत के बाद स्टेडियम में खिलाड़ियों और उनके परिवार वालों का खेल मैदान में जमावड़ा लग रहा था और लोग जीत के जश्न में डूबे हुए थे। वहीं विराट ने परंपरा, प्रतिष्ठा, अनुशासन का पालन कर लोगों का दिल जीत लिया। दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में जीत के बाद फोटोशूट के दौरान जब विराट कोहली ने मोहम्मद शमी की मां अंजुम आरा को देखा तो पहले उन्होंने एक प्यारी सी मुस्कान दी। फिर आगे बढ़ शमी की मां के पैर छूकर आशीर्वाद लिया। फिर दोनों ने एक-दूसरे को गले लगाया। विराट कोहली का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। फिर कुछ देर बातचीत के बाद उनके साथ एक तस्वीर भी खिंचवाई।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें