भारत ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराकर तीसरी बार ICC चैंपियंस ट्रॉफी अपने नाम कर ली है। रोहित शर्मा को 76 रनों की पारी के लिए 'मैन ऑफ द मैच' चुना गया। कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती ने शानदार गेंदबाजी की है। इस जीत के साथ ही भारत तीन बार चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाला पहला देश बन गया है। इससे पहले भारत ने 2002 और 2013 में यह ट्रॉफी जीती थी। इस बीच दुबई से एक ऐसी तस्वीर सामने आई, जिसे देखकर हर कोई गदगद हो गया। विराट कोहली ने मोहम्मद शमी के मां के पैर छुए और आशीर्वाद लिया। विराट कोहली ने 'आखिर मां... मां होती है' के डायलॉग को सच कर दिया है।