Get App

India-China News : क्या डोकलाम-2 की तैयारी कर रहा चीन? चीन ने इस इलाके में बसाया नया गांव, सैटेलाइट इमेज से हुआ खुलासा

चीन के डोकलाम ट्राई जंक्शन एरिया में रोड बनाने की कोशिशों के चलते भारतीय और चीनी सेनाओं के बीच 73 दिन तक टकराव की स्थिति बनी रही थी। इस इलाके के भूटान के होने का दावा किया जाता रहा है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 20, 2022 पर 10:22 AM
India-China News : क्या डोकलाम-2 की तैयारी कर रहा चीन? चीन ने इस इलाके में बसाया नया गांव, सैटेलाइट इमेज से हुआ खुलासा
कुछ नए सैटेलाइट चित्रों के मुताबिक, भूटान की जमीन पर डोकलाम के पठार (Doklam plateau) के पूर्व में एक चीनी गांव का निर्माण होने के संकेत मिल रहे हैं। इस इलाके को सामरिक लिहाज से भारत के लिए खासा अहम माना जाता है

India-China News : ऐसा लगता है कि चीन ने एक बार फिर से भारत की चिंता बढ़ाने वाली हरकत की है। कुछ नए सैटेलाइट चित्रों के मुताबिक, भूटान की जमीन पर डोकलाम के पठार (Doklam plateau) के पूर्व में कुछ चीनी गांव के निर्माण होने के संकेत मिल रहे हैं। इस इलाके को सामरिक लिहाज से भारत के लिए खासा अहम माना जाता है।

चीन के डोकलाम ट्राई जंक्शन एरिया में रोड बनाने की कोशिशों के चलते भारतीय और चीनी सेनाओं के बीच 73 दिन तक टकराव की स्थिति बनी रही थी। इस इलाके के भूटान के होने का दावा किया जाता रहा है।

तीसरे गांव का निर्माण हुआ शुरू

एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, नई सैटेलाइट तस्वीरों में इस बात के संकेत मिल रहे हैं कि चीन अमो चू नदी घाटी में भी दूसरा गांव बसा रहा है, जो अब करीब-करीब पूरा हो गया है। वहीं चीन ने दक्षिण क्षेत्र में तीसरे गांव के निर्माण की प्रक्रिया शुरू कर दी है। तस्वीरों में 6 इमारतों की नींव भी दिखाई दे रही है। इसके अलावा कई दूसरे निर्माण के लिए भी काम तेजी से चल रहा है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें