India-China News : ऐसा लगता है कि चीन ने एक बार फिर से भारत की चिंता बढ़ाने वाली हरकत की है। कुछ नए सैटेलाइट चित्रों के मुताबिक, भूटान की जमीन पर डोकलाम के पठार (Doklam plateau) के पूर्व में कुछ चीनी गांव के निर्माण होने के संकेत मिल रहे हैं। इस इलाके को सामरिक लिहाज से भारत के लिए खासा अहम माना जाता है।