Get App

अब कार या बाइक से भी जा सकेंगे थाईलैंड! गडकरी ने बताया कब पूरा होगा सपना

India-Myanmar-Thailand Trilateral Highway: भारत-म्यांमार-थाईलैंड से होकर गुजरने वाली महत्वाकांक्षी हाईवे प्रोजेक्ट का करीब 70 प्रतिशत काम पूरा हो गया है। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने यह जानकारी दी है। यानी जल्द ही आप अपनी कार या बाइक से भी हाईवे होते हुए सड़क मार्ग से थाईलैंड की रोमांचकारी यात्रा का आनंद उठा सकेंगे। केंद्रीय मंत्री ने रविवार को बताया कि भारत, म्यांमार और थाईलैंड लगभग 1,400 किलोमीटर लंबे हाईवे पर काम कर रहे हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 02, 2023 पर 8:19 PM
अब कार या बाइक से भी जा सकेंगे थाईलैंड! गडकरी ने बताया कब पूरा होगा सपना
India-Myanmar-Thailand Trilateral Highway: जल्द ही आप अपनी कार या बाइक से भी थाईलैंड की रोमांचकारी यात्रा का आनंद उठा सकेंगे

India-Myanmar-Thailand Trilateral Highway: भारत-म्यांमार-थाईलैंड से होकर गुजरने वाली महत्वाकांक्षी हाईवे प्रोजेक्ट का करीब 70 प्रतिशत काम पूरा हो गया है। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने यह जानकारी दी है। यानी जल्द ही आप अपनी कार या बाइक से भी हाईवे होते हुए सड़क मार्ग से थाईलैंड की रोमांचकारी यात्रा का आनंद उठा सकेंगे। केंद्रीय मंत्री ने रविवार को बताया कि भारत, म्यांमार और थाईलैंड लगभग 1,400 किलोमीटर लंबे हाईवे पर काम कर रहे हैं। इस प्रोजेक्ट के पूरा होने से दक्षिण पूर्व एशिया से जुड़े देशों के बीच व्यापार, स्वास्थ्य, शिक्षा और पर्यटन को बढ़ावा देगा।

सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री ने इस प्रोजेक्ट की प्रगति के बारे में पूछे गए एक सवाल के जवाब में न्यूज एजेंसी पीटीआई को बताया, "परियोजना का लगभग 70 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है।" यह हाईवे मणिपुर में मोरेह को म्यांमार के रास्ते थाईलैंड के माई सोत से जोड़ेगा।

हालांकि, उन्होंने इस हाईवे के चालू होने की समयसीमा के संबंध में डिटेल्स जानकारी नहीं दिया। पीटीआई के मुताबिक, इस रणनीतिक हाईवे प्रोजेक्ट में देरी हुई है। सरकार का लक्ष्य पहले इसे दिसंबर 2019 तक चालू करने का था।

अटल बिहारी वाजपेयी ने रखा था प्रस्ताव

सब समाचार

+ और भी पढ़ें