India-Myanmar-Thailand Trilateral Highway: भारत-म्यांमार-थाईलैंड से होकर गुजरने वाली महत्वाकांक्षी हाईवे प्रोजेक्ट का करीब 70 प्रतिशत काम पूरा हो गया है। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने यह जानकारी दी है। यानी जल्द ही आप अपनी कार या बाइक से भी हाईवे होते हुए सड़क मार्ग से थाईलैंड की रोमांचकारी यात्रा का आनंद उठा सकेंगे। केंद्रीय मंत्री ने रविवार को बताया कि भारत, म्यांमार और थाईलैंड लगभग 1,400 किलोमीटर लंबे हाईवे पर काम कर रहे हैं। इस प्रोजेक्ट के पूरा होने से दक्षिण पूर्व एशिया से जुड़े देशों के बीच व्यापार, स्वास्थ्य, शिक्षा और पर्यटन को बढ़ावा देगा।
