समय रैना के 'इंडियाज गॉट लेटेंट' शो से जुड़े अभद्र टिप्पणी मामले में सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अपूर्व मखीजा और यूट्यूबर आशीष चंचलानी ने बुधवार को मुंबई पुलिस के सामने अपने बयान दर्ज कराए। दोनों पॉपुलर इन्फ्लुएंसर ने पुलिस को दिए अपने बयान में कहा है कि यह शो स्क्रिप्टेड नहीं है। उन्होंने बताया कि शो में जजों और प्रतिभागियों को खुलकर बात करने के लिए कहा जाता है। उन्होंने कहा कि इंडियाज गॉट लेटेंट शो जजों को कोई पैसा नहीं देता है। हालांकि, उन्हें शो के कंटेंट को अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट करने की आजादी है।