इजराइल पर किए गए हमास के हमले के बाद अब भारत सरकार भी इससे सीख लेते हुए बड़ी तैयारी कर रही है। इजराइल पर हमास जैसे अचानक हमले भारत पर ना हों इससे बचने के लिए भारत चीन और पाकिस्तान के साथ अपनी सीमाओं पर ड्रोन से लैस एक निगरानी सिस्टम तैनात करने की प्लानिंग कर रहा है। फिलिस्तीन के आतंकी संगठन हमास ने 7 अक्टूबर को इजराइल पर एक भयानक हमले को अंजाम दिया था। हमास ने इजराइल पर गाजा पट्टी की तरफ से हजारों रॉकेट दागे थे। इसके ठीक एक दिन बाद इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने हमास के खिलाफ जंग का ऐलान किया था।
