Cryptocurrency Scam: प्यार के नाम पर इन दिनों डेटिंग वेबसाइट पैसा निकलवाने का अड्डा बन गया है। एक क्रिप्टोकरंसी स्कैमर (Scammer) ने लोगों को बेवकूफ बनाने का एक नया तरीका खोज निकाला है। उसने खुद को फ्रांस का वाइन व्यापारी (Wine Businessman) बताकर 37 वर्षीय भारतीय-अमेरिकी टेक एक्सपर्ट श्रेया दत्ता को खूब उल्लू बनाया। फिलाडेल्फिया (Philadelphia) में रह रहीं श्रेया की सारी सेविंग और रिटायरमेंट (Retirement Plan) के लिए जोड़ा गया सारा पैसा खाली हो गया। इतना ही नहीं इस स्कैम की वजह से महिला पूरी तरह से कर्ज (Debt) के बोझ तले दब गई।