Get App

हर दिन की कमाई ₹48 करोड़, इस भारतीय CEO ने सबसे अधिक सैलरी का रचा इतिहास

भारतीय मूल के जगदीप सिंह ने दुनिया के सबसे ज्यादा सैलरी पाने वाले व्यक्ति के रूप में सुर्खियां बटोरी हैं। उनकी हर दिन की कमाई 48 करोड़ रुपये है। क्वांटमस्केप (QuantumScape) के फाउंडर और पूर्व CEO जगदीप सिंह ने सालाना 17,500 करोड़ रुपये की कमाई की। अगर इस कमाई को हर दिन के हिसाब से निकाला जाए, तो यह रोजाना करीब 48 करोड़ रुपये के आसपास बैठती है

Moneycontrol Newsअपडेटेड Jan 04, 2025 पर 3:01 PM
हर दिन की कमाई ₹48 करोड़, इस भारतीय CEO ने सबसे अधिक सैलरी का रचा इतिहास
जगदीप सिंह के भारी भरकम वेतन पैकेज में करीब 2.3 बिलियन डॉलर के स्टॉक विकल्प शामिल थे

भारतीय मूल के जगदीप सिंह ने दुनिया के सबसे ज्यादा सैलरी पाने वाले व्यक्ति के रूप में सुर्खियां बटोरी हैं। उनकी हर दिन की कमाई 48 करोड़ रुपये है। क्वांटमस्केप (QuantumScape) के फाउंडर और पूर्व CEO जगदीप सिंह ने सालाना 17,500 करोड़ रुपये की कमाई की। अगर इस कमाई को हर दिन के हिसाब से निकाला जाए, तो यह रोजाना करीब 48 करोड़ रुपये के आसपास बैठती है। यह कमाई कई बड़ी कंपनियों के सालाना रेवेन्यू से भी अधिक है और इसने दुनिया भर में जगदीप सिंह को भारतीय प्रतिभा का प्रतीक बना दिया है।

QuantumScape की सफलता में अहम योगदान

जगदीप सिंह ने साल 2010 में QuantumScape की स्थापना की। यह कंपनी अगली पीढ़ी की सॉलिड-स्टेट बैटरी पर काम करती है, जो इलेक्ट्रिक वाहनों (EV) के प्रदर्शन को बेहतर बनाने और चार्जिंग समय को कम करने के लिए जानी जाती है। उनकी दूरदर्शी नेतृत्व क्षमता ने QuantumScape को एक अग्रणी कंपनी के रूप में स्थापित किया, जिसमें वोक्सवैगन और बिल गेट्स जैसे दिग्गज निवेशकों ने भी बाद में निवेश किया।

QuantumScape को शुरू करने से पहले जगदीप सिंह ने कई कंपनियों में एक दशक से अधिक समय तक महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाईं और उभरती तकनीकों पर गहरी समझ विकसित की। उन्होंने स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी से B.Tech और यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया से MBA किया। उनकी इस मजबूत शैक्षणिक पृष्ठभूमि ने उनके करियर को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें