भारतीय मूल के जगदीप सिंह ने दुनिया के सबसे ज्यादा सैलरी पाने वाले व्यक्ति के रूप में सुर्खियां बटोरी हैं। उनकी हर दिन की कमाई 48 करोड़ रुपये है। क्वांटमस्केप (QuantumScape) के फाउंडर और पूर्व CEO जगदीप सिंह ने सालाना 17,500 करोड़ रुपये की कमाई की। अगर इस कमाई को हर दिन के हिसाब से निकाला जाए, तो यह रोजाना करीब 48 करोड़ रुपये के आसपास बैठती है। यह कमाई कई बड़ी कंपनियों के सालाना रेवेन्यू से भी अधिक है और इसने दुनिया भर में जगदीप सिंह को भारतीय प्रतिभा का प्रतीक बना दिया है।