Get App

सीईओ के साथ रिलेशनशिप में थी भारतीय मूल की वकील, अमेरिकी कंपनी ने दोनों को कर दिया फायर

Fire over relationship with CEO: अपनी ही कंपनी के सीईओ के साथ रिलेशनशिप में होना भारतीय मूल की एक वकील नबनिता नाग (Nabnita Nag) को महंगा पड़ गया। अमेरिका की रेलरोड ट्रांसपोर्ट कंपनी नॉरफॉक साउदर्न ने भारतीय मूल की वकील को कंपनी से निकाल दिया है और कुछ समय पहले जांच के बाद कंपनी के सीईओ को भी निकाल दिया था

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Sep 13, 2024 पर 10:52 AM
सीईओ के साथ रिलेशनशिप में थी भारतीय मूल की वकील, अमेरिकी कंपनी ने दोनों को कर दिया फायर
लिंक्डनइन पर नबनिता ने लिखा है कि उन्होंने फॉर्च्यून के 300 सरकारी कंपनियों की सूची में शामिल तीन कंपनी के साथ काम किया है।

Fire over relationship with CEO: भारतीय मूल की एक वकील नबनिता नाग (Nabnita Nag) को अमेरिका की रेलरोड ट्रांसपोर्ट कंपनी नॉरफॉक साउदर्न (Norfolk Southern) ने इसलिए निकाल दिया क्योंकि उनके संबंध कंपनी के सीईओ से थे। वह अटलांटा की इस कंपनी में चीफ लीगल ऑफिसर थीं लेकिन कंपनी के सीईओ के साथ रिलेशनशिप उनके रास्ता का रोड़ा बन गया। नबनिता पर यह कार्रवाई इस मामले में हुई एक जांच के बाद हुई है। सीईओ एलन शॉ को (Alan Shaw) को पहले ही कंपनी से बुधवार को निकाला जा चुका है। नबनिता और एलन के बीच सहमति से रिश्ता बना था। इसके बावजूद कंपनी का कहना है कि दोनों ने कंपनी की नीतियों और आचार संहिता का उल्लंघन किया है।

Goldman Sachs के साथ भी काम कर चुकी हैं नबनिता

लिंक्डनइन पर नबनिता ने लिखा है कि उन्होंने फॉर्च्यून के 300 सरकारी कंपनियों की सूची में शामिल तीन कंपनी के साथ काम किया है। वहीं नॉरफॉक साउदर्न में उनके कैरियर की बात करें तो नबनिता ने कंपनी करीब चार साल पहले वर्ष 2020 में जनरल काउंसल के तौर पर ज्वाइन किया था। इसके दो साल बाद वर्ष 2022 में वह सीनियर वाइस प्रेसिडेंट और चीफ लीगल ऑफिसर बन गईं। इसके बाद 2023 में वह कॉरपोरेट मामलों की एग्जेक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट और चीफ लीगल ऑफिसर बन गईं। इससे पहले उन्होंने गोल्डमैन सैक्स (Goldman Sachs) में जनरल काउंसल के तौर पर काम किया था।

एथिक्स पॉलिसी के उल्लंघन में फंसे सीईओ

सब समाचार

+ और भी पढ़ें