Fire over relationship with CEO: भारतीय मूल की एक वकील नबनिता नाग (Nabnita Nag) को अमेरिका की रेलरोड ट्रांसपोर्ट कंपनी नॉरफॉक साउदर्न (Norfolk Southern) ने इसलिए निकाल दिया क्योंकि उनके संबंध कंपनी के सीईओ से थे। वह अटलांटा की इस कंपनी में चीफ लीगल ऑफिसर थीं लेकिन कंपनी के सीईओ के साथ रिलेशनशिप उनके रास्ता का रोड़ा बन गया। नबनिता पर यह कार्रवाई इस मामले में हुई एक जांच के बाद हुई है। सीईओ एलन शॉ को (Alan Shaw) को पहले ही कंपनी से बुधवार को निकाला जा चुका है। नबनिता और एलन के बीच सहमति से रिश्ता बना था। इसके बावजूद कंपनी का कहना है कि दोनों ने कंपनी की नीतियों और आचार संहिता का उल्लंघन किया है।