Indian Railways: जब भी आप ट्रेन में सफर करें तो उससे जुड़े नियमों को जरूर पढ़ लें। कहीं ऐसा न हो कि नियमों की जानकारी न होने पर आप मुसीबत में फंस जाएं। दरअसल ट्रेन में जब भी लोग एसी में सफर करते हैं उन्हें रेलवे की ओर से चादर, तौलिया, कंबल जैसी तमाम चीजें मुहैया कराई जाती हैं। सफर खत्म होने के बाद इन्हें ट्रेन में ही छोड़ना होता है। बहुत से लोग ऐसे हैं, जो चादर, तकिया तौलिया जैसे सामान घर ले जाते हैं। यात्रियों की इस हरकत से रेलवे को लाखों रुपये का चूना लग रहा है। इससे निपटने के लिए रेलवे ने गाइडलाइंस जारी कर दी है।
