होली का त्योहार खुशियों, रंगों और अपनेपन का पर्व है। लेकिन त्योहार से पहले अपने घर तक पहुंचना ही सबसे बड़ी चुनौती बन जाती है। ट्रेनों में टिकट मिलना मुश्किल हो जाता है, प्लेटफॉर्म पर भीड़ उमड़ पड़ती है, और सफर तनावभरा हो जाता है। इसी को ध्यान में रखते हुए भारतीय रेलवे ने यात्रियों के लिए होली स्पेशल ट्रेनों की सौगात दी है। ये ट्रेनें दिल्ली, मुंबई, जोधपुर, बरेली और साबरमती जैसे प्रमुख शहरों को जोड़ेंगी, जिससे लाखों यात्री बिना किसी परेशानी के अपने घर पहुंचकर अपनों संग त्योहार मना सकें। इन स्पेशल ट्रेनों में अतिरिक्त कोच और सुविधाजनक रूट तय किए गए हैं, जिससे सफर सुगम और आरामदायक हो सके।