Get App

Holi Special Trains: होली के रंग अपनों के संग, रेलवे ने शुरू की स्पेशल ट्रेनें, जानें पूरी डिटेल

Holi Special Trains: होली का त्योहार करीब आते ही ट्रेनों में भीड़ बढ़ जाती है, जिससे टिकट मिलना मुश्किल हो जाता है। इसी को ध्यान में रखते हुए भारतीय रेलवे ने दिल्ली, मुंबई, जोधपुर, बरेली और साबरमती जैसे शहरों के लिए होली स्पेशल ट्रेनों की घोषणा की है। ये ट्रेनें त्योहार पर यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए अतिरिक्त कोच और विशेष रूट के साथ संचालित की जाएंगी, जिससे सफर सुगम और आरामदायक हो सके

MoneyControl Newsअपडेटेड Mar 08, 2025 पर 1:48 PM
Holi Special Trains: होली के रंग अपनों के संग, रेलवे ने शुरू की स्पेशल ट्रेनें, जानें पूरी डिटेल
Holi Special Trains: होली के मौके पर अपनों के साथ त्योहार मनाने के लिए इन स्पेशल ट्रेनों में जल्दी टिकट बुक करना बेहद जरूरी है।

होली का त्योहार खुशियों, रंगों और अपनेपन का पर्व है। लेकिन त्योहार से पहले अपने घर तक पहुंचना ही सबसे बड़ी चुनौती बन जाती है। ट्रेनों में टिकट मिलना मुश्किल हो जाता है, प्लेटफॉर्म पर भीड़ उमड़ पड़ती है, और सफर तनावभरा हो जाता है। इसी को ध्यान में रखते हुए भारतीय रेलवे ने यात्रियों के लिए होली स्पेशल ट्रेनों की सौगात दी है। ये ट्रेनें दिल्ली, मुंबई, जोधपुर, बरेली और साबरमती जैसे प्रमुख शहरों को जोड़ेंगी, जिससे लाखों यात्री बिना किसी परेशानी के अपने घर पहुंचकर अपनों संग त्योहार मना सकें। इन स्पेशल ट्रेनों में अतिरिक्त कोच और सुविधाजनक रूट तय किए गए हैं, जिससे सफर सुगम और आरामदायक हो सके।

अगर आप भी इस बार होली अपने परिवार के साथ मनाने का सपना देख रहे हैं, तो तुरंत टिकट बुक करें, क्योंकि ये ट्रेनें आपकी यात्रा को आसान और यादगार बनाने के लिए ही चलाई गई हैं!

दिल्ली-मुंबई सेंट्रल स्पेशल ट्रेन

होली के दौरान दिल्ली और मुंबई के बीच सफर करने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने स्पेशल ट्रेन शुरू की है। ये ट्रेन 8 मार्च से 29 मार्च तक कुल सात बार चलेगी। दिल्ली से ये ट्रेन बुधवार और शनिवार को दोपहर 1:05 बजे रवाना होगी और अगले दिन दोपहर 1:30 बजे मुंबई सेंट्रल पहुंचेगी। वहीं, मुंबई से दिल्ली के लिए भी यही ट्रेन 7 मार्च से 28 मार्च तक सात बार चलेगी। मुंबई सेंट्रल से ये प्रत्येक मंगलवार और शुक्रवार को सुबह 10:30 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 10:00 बजे दिल्ली पहुंचेगी। ये ट्रेन बोरीवली, वापी, वलसाड, उधना, वडोदरा, साबरमती, महेसाना, पालनपुर, आबूरोड, अजमेर, जयपुर और अलवर सहित कई स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में चार सेकंड एसी, दस थर्ड एसी और दो पावरकार डिब्बों सहित कुल 16 डिब्बे होंगे।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें