भारतीय रेलवे को देश के यातायात की रीढ़ कहा जाता है। रोजाना लाखों यात्रियों को भारतीय रेलवे की ओर से उनकी मंजिल तक पहुंचाया जाता है। बेहद कम कीमत और सुरक्षित तरीके से आप एक राज्य से दूसरे राज्य या शहर तक पहुंच सकते हैं। ट्रेनों में बिजली का भी खास इंतजाम किया जाता है। इससे लोगों को रोशनी और हवाई की कोई दिक्कत नहीं होती। लेकिन आप जानते हैं देश में एक ऐसी जगह भी है जहां से ट्रेनों के गुजरते समय उसकी सभी लाइटें बंद हो जाती हैं। आखिर ऐसा क्यों होता है, चलिए हम आपको इसकी खास वजह बताते हैं।