Indian Railways: उत्तर प्रदेश के अयोध्या में प्रभु रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर चल रहे कार्यक्रमों के बीच रेलवे ने तीर्थयात्रियों को झटका दे दिया है। अयोध्या धाम जाने वाली कई ट्रेनों के रूट में बदलाव किया गया है। 9 से ज्यादा ट्रेनों को 23 जनवरी तक बदले हुए रूट से चलाया जाएगा। नॉन इंटरलॉकिंग कार्यों को लेकर ट्रेनों को कैंसिल किया जा रहा है। पहले रेलवे की ओर से विशेष ट्रेनों के चलाए जाने के दावे किए गए थे। लेकिन अब इस काम की वजह से लगातार ट्रेनों को कैंसिल किया जा रहा है। इससे भगवान राम के दर 22 जनवरी तक पहुंचने की आस लगाए लोगों को झटका लगा है।