Indian Railways: कभी-कभी ऐसा होता है कि ट्रेन जैसे ही स्टेशन पर पहुंचने वाली होती है। वैसे ही उसे आउटर पर रोक दिया जाता है। कभी-कभी तो ट्रेन को यहां एक, दो घंटे या उससे ज्यादा समय तक भी खड़ा रखा जाता है। कई बार यात्री इससे इतना परेशान हो जाते हैं कि वो ड्राइवर से ही बहस करने लग जाते हैं। लेकिन उन्हे शायद इस बात की जानकारी नहीं होती हैं कि ट्रेन को आउटर पर रोकने का जिम्मेदार ड्राइवर नहीं होता है। ऐसे में सवाल यह उठता है कि आखिर क्या होता है, किस लिए बनाया जाता है और यहां पर ट्रेनों को क्यों रोक दिया जाता है?