Get App

Indian Railways: देश की अनोखी ट्रेन, न खिड़की न दरवाजा, आखिर कहां से चढ़ते हैं यात्री? जानें हर सवाल का जवाब

Indian Railways: भारत में एक ऐसी अनोखी ट्रेन चलाई जाती है। जिसमें न तो खिड़की लगी होती है। न ही इसमें दरवाजे लगाए गए हैं। यानी इस ट्रेन के कोच पूरी तरह से पैक रहते हैं। इन ट्रेनों का इस्तेमाल माल ढुलाई के लिए किया जाता है। आइये जानते हैं इन ट्रेनों की खासियत

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 30, 2025 पर 4:52 PM
Indian Railways: देश की अनोखी ट्रेन, न खिड़की न दरवाजा, आखिर कहां से चढ़ते हैं यात्री? जानें हर सवाल का जवाब
Indian Railways: बिना दरवाजे और खिड़की वाले इन कोचों को NMG कोच कहते हैं

ट्रेन में आप सभी ने कभी ना कभी तो सफर किया ही होगा। लेकिन क्या आपने कभी आपने ऐसी ट्रेन से यात्री की है। जिसकी बोगी में ना तो खिड़की है और ना ही दरवाजे। शायद आपने ऐसी बोगी वाली ट्रेन भी नहीं देखी होगी। बता दें, ऐसी अनोखी ट्रेन रेलवे की तरफ से चलाई जाती है। जिसमें खिड़की दरवाजे कुछ नहीं होते। इन ट्रेनों की डिमांड भी दिनों दिन बढ़ती जा रही है। इस ट्रेन को देखकर आपके मन में यह सवाल जरूर उठ रहा होगा कि आखिर इस ट्रेन में ऐसा क्या होता है कि यह पूरी तरह से बंद होती है।

ज्यादातर लोगों को लगता है कि इसमें खास या खुफिया सामान ले जाया जाता होगा। हालांकि, ऐसा बिल्कुल भी नहीं है। यह एक तरह की मालगाड़ी है। इसका इस्तेमाल माल ढुलाई के लिए किया जाता है। इन ट्रेनों के जरिए रेलवे की मोटी कमाई होती है।

जानिए किसे कहते हैं NMG ट्रेन

जिन ट्रेनों के बारे में हम चर्चा कर रहे हैं। उन्हें NMG यानी New Modified Goods ट्रेन कहते हैं। ये एक तरह की मालगाड़ी होती हैं। NMG ट्रेन बाकी मालगाड़ियों से थोड़ी सी अलग होती हैं। देखने में ये आपको एकदम पैसेंजर ट्रेन की तरह लगेंगी। लेकिन इसके सारे खिड़की-दरवाजे बंद रहते हैं। यात्री ट्रेनों से ही ट्रेन के रैक तैयार होते हैं। एक यात्री कोच को NMG कोच में बदलने के बाद उसे 5 से 10 साल तक और इस्तेमाल किया जाता है। यात्री कोच को NMG कोच में बदलने के लिए कोच को पूरी तरह से सील कर दिया जाता है। अंदर के सभी सीट को खोलकर हटा दिया जाता है। पंखे और लाइट को खोल दिया जाता है। इसके साथ ही इसे और मजबूत बनाने के लिए लोहे की पट्टियों को लगाया जाता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें