Indian Railways: अगर आप ट्रेन से सफर कर रहे हैं तो आपको कुछ नए नियमों के बारे में जरूर पता होना चाहिए। अक्सर ट्रेन में कोई न कोई बदलाव होते रहते हैं। ट्रेन में सीट को लेकर भी कई विवाद होता रहता है। इसके लिए सीट से जुड़े नियम भी रेलवे की ओर से बनाए गए हैं। इसमें सोने तक का नियम बनाया गया है। यात्री कब सोएंगे। कब सीट पर बैठेंगे। इस बारे में नियम है। ऐसे ही अगर साइड लोअर बर्थ में दो लोग 2 लोग RAC सीट पर हैं तो फिर अपर साइड का यात्री आखिर कहां बैठेगा?