Get App

Indian Railways: वंदे भारत या शताब्दी नहीं, ये 5 ट्रेनें है रेलवे की 'कामधेनु', होती है अंधाधुंध कमाई

Indian Railways: रेलवे की कमाई का वैसे जो सबसे बड़ा जरिया माल ढुलाई से होती है। लेकिन कुछ ऐसी यात्री ट्रेनें हैं। जिनसे रेलवे की मोटी कमाई होती है। देश में 13,000 से ज्यादा ट्रेनें है। लेकिन 5 ऐसी ट्रेनें है। जो रेलवे के लिए कामधेनु हैं। इन 5 ट्रेनों से रेलवे की अंधाधुंध कमाई होती है। आइये जानते हैं इन 5 ट्रेनों के नाम

Edited By: Jitendra Singhअपडेटेड Oct 08, 2023 पर 5:54 PM
Indian Railways: वंदे भारत या शताब्दी नहीं, ये 5 ट्रेनें है रेलवे की 'कामधेनु', होती है अंधाधुंध कमाई
Indian Railways: शताब्दी या वंदे भारत ट्रेनें भारत की सबसे कमाई वाली ट्रेनें नहीं हैं। बंगलोर राजधानी ट्रेन से सबसे ज्यादा कमाई होती है।

Indian Railways: भारतीय रेलवे की ओर से रोजाना 22,593 ट्रेनें चलाई जाती हैं। इनमें से 13,452 पैसेंजर ट्रेनें हैं। रेलवे के खाते में वंदे भारत जैसी आधुनिक ट्रेनें शामिल हैं। वहीं शताब्दी, राजधानी, दुरंतो जैसी ट्रेनें भी चलाई जाती है। कुछ गाड़ियां सालभर भरी रहती हैं तो कुछ ट्रेनें ऐसे भी हैं, जिनमें पैसेंजर्स ही नहीं होते हैं। आज बात उन ट्रेनों की करेंगे जो रेलवे वो मोटी कमाई करवाकर देती है। बता दें कि कमाई के मामले में वंदे भारत और शताब्दी जैसी ट्रेनें कहीं भी सामने नहीं टिक रही हैं। रेलवे के 5 ऐसी ट्रेनें हैं। जिनसे मोटी कमाई होती है।

अगर कमाई की बात करें तो हजरत निजामुद्दीन से बेंगलुरु तक चलने वाली बंगलोर राजधानी एक्सप्रेस (22692) कमाई के मामले में सबसे ऊपर हैं। बंगलोर राजधानी एक्सप्रेस (22692) उत्तर रेलवे की सबसे कमाऊ ट्रेन है। रेलवे के मुताबिक साल 2022-23 में इस ट्रेन ने 176 करोड़ रुपये की कमाई की है। साल 2022-23 के दौरान इस ट्रेन में कुल 5,09,510 यात्रियों ने सफर किया था।

सियालदह राजधानी ट्रेन ने भी की मोटी कमाई

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के रेलवे स्टेशन सियालदह तक सियालदह राजधानी एक्सप्रेस चलती है। इस ट्रेन का नंबर 12314 है। इस समय देश की नंबर दो कमाऊ ट्रेन है। साल 2022-23 के दौरान इसमें कुल 5,09,162 यात्रियों ने सफर किया था। इस ट्रेन से पिछले साल रेलवे की झोली में 1,28,81,69,274 रुपये की कमाई की है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें