Indian Railways: भारतीय रेलवे की ओर से रोजाना 22,593 ट्रेनें चलाई जाती हैं। इनमें से 13,452 पैसेंजर ट्रेनें हैं। रेलवे के खाते में वंदे भारत जैसी आधुनिक ट्रेनें शामिल हैं। वहीं शताब्दी, राजधानी, दुरंतो जैसी ट्रेनें भी चलाई जाती है। कुछ गाड़ियां सालभर भरी रहती हैं तो कुछ ट्रेनें ऐसे भी हैं, जिनमें पैसेंजर्स ही नहीं होते हैं। आज बात उन ट्रेनों की करेंगे जो रेलवे वो मोटी कमाई करवाकर देती है। बता दें कि कमाई के मामले में वंदे भारत और शताब्दी जैसी ट्रेनें कहीं भी सामने नहीं टिक रही हैं। रेलवे के 5 ऐसी ट्रेनें हैं। जिनसे मोटी कमाई होती है।