Indian Railways: ट्रेन के लेट होने से यात्रियों को कई तरह की कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। ऐसे में अगर आप सोच रहे हों कि ट्रेन के लेट होने पर मुआवजा मिलना चाहिए तो यह भी संभव है। देश की पहली निजी ट्रेन तेजस एक्सप्रेस में ऐसा होता है। यह ट्रेन नी दिल्ली से लखनऊ वाया कानपुर के बीच चलाई जा रही है। इस ट्रेन को चलाने की जिम्मेदारी रेलवे ने फिलहाल IRCTC को दी है। यह ट्रेन 3 दिन से लेट चल रही थी। ऐसे में IRCTC की ओर से 6400 यात्रियों को 16.87 लाख रुपये वापस किए गए हैं।