Get App

IRCTC Ticket Booking New Rule: रेलवे ने रिजर्वेशन कराने का बदल दिया नियम, अब सिर्फ 2 महीना पहले होगी बुकिंग

Rail Ticket Booking Rule Changed: ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। भारतीय रेलवे ने एडवांस टिकट बुकिंग के नियमों में बदलाव कर दिया है। पहले टिकट बुकिंग यात्रा से 120 दिन पहले कर सकते थे। अब इसे घटाकर 60 दिन कर दिया है। नया फैसला 1 नवंबर 2024 से लागू होगा। रेलवे ने इस बारे में नोटिफिकेशन जारी कर दिया है

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 17, 2024 पर 4:15 PM
IRCTC Ticket Booking New Rule: रेलवे ने रिजर्वेशन कराने का बदल दिया नियम, अब सिर्फ 2 महीना पहले होगी बुकिंग
Rail Ticket Booking Rule Changed: नियम बदलने के पीछे रेलवे का मकसद है कि यात्रियों के ट्रैवेल प्लान्स को आसान बनाया जा सके।

रेलवे ने यात्रियों की सुविधाओं के लिए एक बार फिर टिकटों के रिजर्वेशन नियम में बदलाव कर दिया है। इंडियन रेलवे ने रिजर्वेशन कराने के लिए टिकट बुकिंग के समय में बड़ा बदलाव किया है। अब 120 नहीं, बल्कि सिर्फ 60 दिन पहले ट्रेनों में रिजर्वेशन करा सकेंगे। भारतीय रेलवे ने ARP यानी एडवांस रिजर्वेशन पीरियड को घटाकर 2 महीने कर दिया है। भारतीय रेलवे के ये नए नियम 1 नवंबर 2204 से लागू हो जाएंगे। रेल मंत्रालय ने इस बारे में नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। हालांकि, एडवांस ट्रेन टिकट बुकिंग के नए नियमों का पहले से बुक किए गए टिकटों पर कोई असर नहीं पड़ेगा।

मौजूदा समय में टिकट बुकिंग IRCTC की वेबसाइट, ऐप और रेलवे के बुकिंग काउंटर्स से होती है। IRCTC से हर दिन 12.38 लाख टिकट बुक होते हैं। इस नए आदेश से विदेशी यात्रियों के एडवांस रिजर्वेशन पीरियड पर कोई असर नहीं पड़ेगा। इसके साथ ही जिन गाड़ियों का एआरपी पहले ही कम है। उन पर भी इसका असर नहीं होगा। ऐसी गाड़ियों में गोमती एक्सप्रेस और ताज एक्सप्रेस जैसी गाड़ियां शामिल हैं।

क्‍यों बदले गए नियम?

रेलवे की ओर से नियमों में बदलाव के पीछे एक वजह बताई जा रही है। जिसमें कहा गया है कि रेल मंत्रालय का मकसद ट्रेनों के कैंसिल होने पर पैसेंजर्स को होने वाली समस्याओं पर लगाम लगाना है। इसके साथ ही लोगों के ट्रैवल प्‍लान्‍स को आसान बनाना है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें