रेलवे ने यात्रियों की सुविधाओं के लिए एक बार फिर टिकटों के रिजर्वेशन नियम में बदलाव कर दिया है। इंडियन रेलवे ने रिजर्वेशन कराने के लिए टिकट बुकिंग के समय में बड़ा बदलाव किया है। अब 120 नहीं, बल्कि सिर्फ 60 दिन पहले ट्रेनों में रिजर्वेशन करा सकेंगे। भारतीय रेलवे ने ARP यानी एडवांस रिजर्वेशन पीरियड को घटाकर 2 महीने कर दिया है। भारतीय रेलवे के ये नए नियम 1 नवंबर 2204 से लागू हो जाएंगे। रेल मंत्रालय ने इस बारे में नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। हालांकि, एडवांस ट्रेन टिकट बुकिंग के नए नियमों का पहले से बुक किए गए टिकटों पर कोई असर नहीं पड़ेगा।