Get App

Indian Railways: एक महीने में अब 12 की जगह 24 ऑनलाइन टिकट ले सकते हैं, जानिए रेलवे की इस सुविधा का फायदा कैसे उठाएं

Indian Railways: रेलवे ने IRCTC की वेबसाइट या ऐप के जरिए ऑनलाइन टिकट बुक करने की लिमिट दोगुना कर दिया है। पहले बिना आधार लिंक वाले यूजर्स एक महीने में 6 टिकट बुक कर सकते थे और जिनकी यूजर आईडी आधार से लिंक थी, वो 12 टिकट बुक कर सकते थे

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 07, 2022 पर 10:10 AM
Indian Railways: एक महीने में अब 12 की जगह 24 ऑनलाइन टिकट ले सकते हैं, जानिए रेलवे की इस सुविधा का फायदा कैसे उठाएं
इंडियन रेलवे ने ऑनलाइन टिकट निकालने की लिमिट में इजाफा कर दिया है।

Indian Railways: भारतीय रेलवे ने यात्रियों को ऑनलाइन टिकट निकालने पर एक खुशखबरी दी है। रेलवे ने एक यूजर ID से एक महीने में अधिकतम 6 टिकट बुक करने की सीमा बढ़ाकर 12 टिकट करने का फैसला किया है। यह कदम उनके लिए उठाया गया है जो आधार कार्ड से लिंक नहीं है। वहीं, एक यूजर आईडी जिसका अकाउंट आधार से लिंक्ड है, उसको एक महीने में अधिकतम 12 टिकट बुक करने की सीमा को बढ़ाकर अब 24 टिकट कर दिया है।

अभी कितने निकाल सकते हैं टिकट

बता दें कि मौजूदा समय में IRCTC वेबसाइट/ऐप के जरिए एक यूजर ID से एक महीने में अधिकतम 6 टिकट ऑनलाइन बुक करने की सुविधा मिलती है। वहीं, जिनकी यूजर ID आधार से लिंक है। वो एक महीने में अधिकतम 12 टिकट IRCTC वेबसाइट/ऐप के जरिए बुक कर सकते हैं। इसमें से एक यात्री के टिकट को आधार से वेरिफाई किया जा सकता है।

Spicejet ने 90 पायलटों पर 737 MAX एयरक्राफ्ट उड़ाने से लगाई रोक, DGCA के एक्शन के बाद उठाया कदम

जानिए IRCTC से आधार कार्ड कैसे करें लिंक

सब समाचार

+ और भी पढ़ें