RRB NTPC Result 2021 Row: भारतीय रेलवे ने बुधवार को परीक्षार्थियों के विरोध-प्रदर्शन के बाद एनटीपीसी और लेवल 1 की परीक्षाएं स्थगित कर दी। एक प्रवक्ता ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया कि रेलवे ने विरोध करने वाले उम्मीदवारों की शिकायतों की जांच के लिए समिति बनाई है। रेल मंत्रालय द्वारा गठित कमेटी परीक्षा में पास आउट स्टूडेंट और फेल किए गए स्टूडेंट की बातों को सुनेंगे और कमेटी इसकी रिपोर्ट रेल मंत्रालय को सौपेंगी। उसके बाद रेलवे आगे का निर्णय लेगा।