Get App

RRB-NTPC Result Row: परीक्षार्थियों के विरोध-प्रदर्शन के बाद रेलवे ने स्थगित की NTPC और लेवल 1 की परीक्षाएं

Railways ने परीक्षार्थियों की शिकायतों की जांच के लिए समिति गठित की है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 26, 2022 पर 10:25 AM
RRB-NTPC Result Row: परीक्षार्थियों के विरोध-प्रदर्शन के बाद रेलवे ने स्थगित की NTPC और लेवल 1 की परीक्षाएं
उम्मीदवारों ने आरोप लगाया है कि RRB-NTPC रिजल्ट में धांधली हुई है

RRB NTPC Result 2021 Row: भारतीय रेलवे ने बुधवार को परीक्षार्थियों के विरोध-प्रदर्शन के बाद एनटीपीसी और लेवल 1 की परीक्षाएं स्थगित कर दी। एक प्रवक्ता ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया कि रेलवे ने विरोध करने वाले उम्मीदवारों की शिकायतों की जांच के लिए समिति बनाई है। रेल मंत्रालय द्वारा गठित कमेटी परीक्षा में पास आउट स्टूडेंट और फेल किए गए स्टूडेंट की बातों को सुनेंगे और कमेटी इसकी रिपोर्ट रेल मंत्रालय को सौपेंगी। उसके बाद रेलवे आगे का निर्णय लेगा।

अभ्यर्थियों ने रेलवे भर्ती बोर्ड के नॉन-टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी (RRB-NTPC) एग्जाम के परिणाम में कथित गड़बड़ी को लेकर यह विरोध प्रदर्शन किया था। बता दें कि रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) की ओर से नॉन-टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी (NTPC) भर्ती सीबीटी-1 एग्जाम के रिजल्ट 14 एवं 15 जनवरी, 2022 को जारी किए गए थे। इस रिजल्ट के आधार पर सीबीटी-2 यानी दूसरे चरण की परीक्षा के लिए उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया जाना है।

Republic Day 2022: जानिए 26 जनवरी और 15 अगस्त कैसे मनाए जाते हैं, क्या है दोनों में अंतर

उम्मीदवारों ने आरोप लगाया है कि आरआरबी एनटीपीसी परिणाम में धांधली हुई है। पटना शहर में हजारों लोगों के ट्रेन की पटरियों पर खड़े होकर विरोध-प्रदर्शन के कारण सोमवार को यहां कई ट्रेनों को रद्द करना पड़ा या उनके मार्ग बदलने पड़े। विरोध प्रदर्शन मंगलवार को भी जारी रहा, जिसमें छात्रों की पटना और राज्य के अन्य जगहों पर पुलिस के साथ झड़प हुई।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें