Get App

Fact-Checks: क्या भारतीयों को अमेरिका से हथकड़ी और बेड़ियां पहनाकर लाया गया? जानें वायरल तस्वीरों के पीछे की सच्चाई

PIB Fact-Checks: अमेरिका का एक सैन्य विमान 104 अवैध भारतीय प्रवासियों को लेकर बुधवार दोपहर अमृतसर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरा। सूत्रों ने बताया कि निर्वासित लोगों में से 30 पंजाब से, 33-33 हरियाणा और गुजरात से, तीन-तीन महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश से तथा दो चंडीगढ़ से हैं। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ व्यापक वार्ता के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वाशिंगटन यात्रा से कुछ ही दिन पहले यह कार्रवाई हुई है

Akhileshअपडेटेड Feb 06, 2025 पर 11:09 AM
Fact-Checks: क्या भारतीयों को अमेरिका से हथकड़ी और बेड़ियां पहनाकर लाया गया? जानें वायरल तस्वीरों के पीछे की सच्चाई
PIB Fact-Checks: अमेरिकी वायुसेना का सी-17 ग्लोबमास्टर विमान अवैध प्रवासियों को लेकर अमृतसर एयरपोर्ट पर उतरा (फाइल फोटो- AP)

PIB Fact-Checks: अमेरिकी वायुसेना के विमान से बुधवार (5 फरवरी) को लाए गए 104 निर्वासितों में शामिल जसपाल सिंह ने पीटीआई से बातचीत में दावा किया कि पूरी यात्रा के दौरान उन्हें (निर्वासित प्रवासियों के) हथकड़ी और पैरों में बेड़ियां बांधी गईं। उनके मुताबिक अमृतसर एयरपोर्ट पर उतरने के बाद ही उन्हें हटाया गया। सोशल मीडिया पर यूजर्स द्वारा शेयर की गई कई तस्वीरों में भारतीय अप्रवासियों को संयुक्त राज्य अमेरिका द्वारा निर्वासित किए जाने के दौरान हथकड़ी और उनके पैरों में जंजीरें दिखाई दे रही थीं।

गुरदासपुर जिले के हरदोरवाल गांव के रहने वाले 36 वर्षीय सिंह ने बताया कि 24 जनवरी को अमेरिकी सीमा पार करने के बाद उन्हें अमेरिकी सीमा गश्ती दल ने पकड़ लिया था। विभिन्न राज्यों से 104 अवैध प्रवासियों को लेकर एक अमेरिकी सैन्य विमान बुधवार को अमृतसर उतरा। अवैध प्रवासियों के खिलाफ कार्रवाई के तहत डोनाल्ड ट्रंप सरकार द्वारा वापस भेजा गया यह भारतीयों का पहला जत्था है।

सूत्रों ने बताया कि इनमें से 33-33 हरियाणा और गुजरात से, 30 पंजाब से, तीन-तीन महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश से तथा दो चंडीगढ़ से हैं। उन्होंने बताया कि निर्वासित लोगों में 19 महिलाएं और 13 नाबालिग शामिल हैं, जिनमें एक चार वर्षीय लड़का और पांच व सात वर्ष की दो लड़कियां शामिल हैं। पंजाब के निर्वासित लोगों को अमृतसर एयरपोर्ट से पुलिस वाहनों में उनके मूल स्थानों तक ले जाया गया।

कांग्रेस का आरोप

सब समाचार

+ और भी पढ़ें