PIB Fact-Checks: अमेरिकी वायुसेना के विमान से बुधवार (5 फरवरी) को लाए गए 104 निर्वासितों में शामिल जसपाल सिंह ने पीटीआई से बातचीत में दावा किया कि पूरी यात्रा के दौरान उन्हें (निर्वासित प्रवासियों के) हथकड़ी और पैरों में बेड़ियां बांधी गईं। उनके मुताबिक अमृतसर एयरपोर्ट पर उतरने के बाद ही उन्हें हटाया गया। सोशल मीडिया पर यूजर्स द्वारा शेयर की गई कई तस्वीरों में भारतीय अप्रवासियों को संयुक्त राज्य अमेरिका द्वारा निर्वासित किए जाने के दौरान हथकड़ी और उनके पैरों में जंजीरें दिखाई दे रही थीं।