इस्तांबुल जाने वाली IndiGo की एक फ्लाइट में कम से कम 100 यात्री कथित तौर पर विमान में तकनीकी खराबी के कारण 16 घंटे से ज्यादा समय तक मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर फंसे रहे। इंडिगो की फ्लाइट 6E17 (मुंबई-इस्तांबुल) पहले शनिवार को सुबह 6:55 बजे उड़ान भरने वाली थी, लेकिन अब इसे रात 11 बजे उड़ान भरने के लिए रीशेड्यूल किया गया है। गुस्साए यात्रियों ने अपना गुस्सा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर निकाला। उधर एयरलाइन का कहना है कि ऑपरेशनल कारणों से फ्लाइट में देरी हुई।
